PM Modi Argentina Visit: अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, जानें क्यों खास है प्रधानमंत्री का दौरा !

138

PM Modi Argentina Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पांच देशों की यात्रा पर हैं। त्रिनिदाद और टोबैगो के बाद पीएम मोदी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंच गए हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। एज़ीज़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे पीएम मोदी को औपचारिक गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मिलेंगे। भारत के लिहाज से पीएम मोदी की यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि 57 साल में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री द्विपक्षीय यात्रा पर अर्जेंटीना गया है।

PM Modi Argentina Visit: किसी भी प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा

दरअसल 57 साल में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है, जिसे दोनों देशों के संबंधों में एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। हालांकि, पीएम मोदी ने साल 2018 में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने अर्जेंटीना जा चुके हैं, पर तब वे एक बहुपक्षीय सम्मेलन का हिस्सा थे। लेकिन इस बार यह यात्रा पूरी तरह से द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए है। पीएम की इस यात्रा के दौरान व्यापार, निवेश, ऊर्जा सहयोग, संस्कृति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए उच्च स्तरीय वार्ता होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, बैठक का फोकस लाभकारी साझेदारी पर होगा।

PM Modi Argentina Visit: क्यों खास है अर्जेंटीना

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के बारे में अपने बयान में स्पष्ट किया कि भारत और अर्जेंटीना के बीच कई क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं।

भारत के अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में अर्जेंटीना की भागीदारी से दोनों देश हरित ऊर्जा सहयोग बढ़ा सकते हैं।

अर्जेंटीना कृषि उत्पादों में अग्रणी है और भारत के लिए अनाज और तिलहन का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन सकता है।

Related News
1 of 90

अर्जेंटीना की वाका मुएर्ता शेल गैस परियोजना भारत के लिए दीर्घकालिक ऊर्जा साझेदारी का रास्ता खोल सकती है।

अर्जेंटीना लिथियम और अन्य दुर्लभ खनिजों से समृद्ध है, जो भारत के ईवी और बैटरी विनिर्माण उद्योग के लिए महत्वपूर्ण हैं।

बता दें कि भारत और अर्जेंटीना के बीच संबंध ऐतिहासिक और बहुआयामी रहे हैं, लेकिन इस यात्रा को द्विपक्षीय संवाद को नई गति देने वाला माना जा रहा है। दोनों देशों के नेताओं के बीच प्रस्तावित वार्ता से रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। अर्जेंटीना यात्रा के बाद पीएम मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील भी जाएंगे, जहां बहुपक्षीय वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद नामीबिया भी जाएंगे, जहां फोकस भारत-अफ्रीका संबंधों पर रहेगा।

त्रिनिदाद में पीएम मोदी को मिला था सर्वोच्च सम्मान

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर थे, जहां उन्हें ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया। यह त्रिनिदाद का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है और पीएम मोदी इसे पाने वाले पहले विदेशी नेता बन गए हैं। इस दौरान भारत और त्रिनिदाद के बीच 6 अहम समझौते भी हुए, जिनमें डिजिटल लेन-देन, संस्कृति, स्वास्थ्य, व्यापार और समुद्री सहयोग शामिल हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...