चेकिंग होती देख भागा पिकअप चालक,बाइक में मारी टक्कर,दो बच्चों व महिला की मौत

0 54

हरदोई–उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों को और एक महिला की पिकअप वाहन की टक्कर के बाद कुचलकर मौत हो गई ; जबकि महिला का पति गंभीर हालत में घायल है।

Related News
1 of 1,456

हादसे के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और सड़क जाम कर दी जिनको  हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल सीतापुर जिले के पिसावा थाने के हवीरा गांव के रहने वाले गुड्डू हरदोई जिले के पिहानी थाने के राभा गांव में रहने वाले अपने साले के यहां बाइक से अपनी पत्नी मधु 28 ,बेटी टिक्का 7 और बेटी छोटी बिटिया 3 वर्ष के साथ बाइक से आ रहा था। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहांनी खेड़ा चौकी से कुछ दूर बरबर तिराहे के पास वाणिज्य कर विभाग की टीम  वाहनों की चेकिंग में लगी हुई थी। इसी टीम को देखकर विपरीत दिशा से आ रहे पिकप चालक ने टीम से बच कर भागने के लिए पिकअप को तेजी से भगाया।  जिससे बाइक और पिकप की आमने-सामने की टक्कर में मौके पर ही महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। 

घटना के बाद गुस्साए सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। जिन्हें पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मौके पर हटाकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। 

(रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी, हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...