PBKS vs RCB Qualifier 1 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का क्वालीफायर-1 मुकाबला गुरुवार 29 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। बेंगलुरु ने इतिहास रचते हुए चौथी बार आईपीएल फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
पंजाब ने दिया था 102 रनों का लक्ष्य
इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 101 रन ही बना पाई। जवाब में आरसीबी ने फिल साल्ट के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत 102 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। सुयश प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं हारने वाली पंजाब किंग्स की टीम क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी।
PBKS vs RCB Qualifier 1 Highlights : पंजाब को मिलेगा एक और मौका
इससे पहले बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबीज करने उतरी पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में 101 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। आरसीबी ने 10 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रजत पाटीदार ने छक्का लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। यश दयाल को 2 विकेट मिले।
इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने चौथी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई। टीम ने आखिरी खिताबी मुकाबला 2016 में खेला था, लेकिन उपविजेता रही थी। आरसीबी अब 3 जून को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। वहीं पंजाब किंग्स का मुकाबला 1 जून को क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर के विजेता से होगा। एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार को मुंबई और गुजरात के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)