Mock Drill: पंजाब से कश्मीर से तक पाकिस्तान से सटे राज्यों में फिर होगी मॉक ड्रिल
Mock Drill: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड पर है। इस बीच पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों में एक बार फिर मॉक ड्रिल करने का फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि सीमावर्ती इलाकों में यह मॉक ड्रिल गुरुवार शाम को की जाएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 3300 किलोमीटर लंबी सीमा है।
Mock Drill: चार राज्यों में होगी मॉक ड्रिल
मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की सीमा से सटे भारत के जिन राज्यों में गुरुवार को मॉक ड्रिल की जाएगी, उनमें जम्मू-कश्मीर, गुजरात, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जाएगी। यह मॉक ड्रिल ऐसे समय में हो रही है, जब पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी।
इस मॉक ड्रिल में संभावित आतंकी खतरों से निपटने के लिए भारत की तैयारियों को दिखाया जाएगा। साथ ही बंधक संकट और आतंकी हमले की स्थिति में अपनाई जा सकने वाली रणनीति का भी आकलन किया जाएगा। इससे पहले देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान अत्याधुनिक हथियारों से लैस आतंकवाद निरोधी दस्तों और कमांडो ने वास्तविक आतंकी हमले का अभ्यास किया था।
ऑपरेशन सिंदूर
दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई इलाकों में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इन ड्रोन को प्रभावी तरीके से निष्क्रिय कर दिया था।
पाकिस्तान ने पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइलों से ये हमले किए गए थे। जिसके चलते इन इलाकों में ब्लैकआउट और सायरन बजने लगे थे। इसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मच गई। हालांकि दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम की पहल की गई, जिसके बाद संघर्ष विराम की घोषणा की गई।
Mock Drill: पाकिस्तान का कबूलनामा
बाद में पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने भी नूर खान एयरबेस पर भारत के हमले की बात स्वीकार की। शरीफ ने यह बयान “यौम-ए-तशकूर” (धन्यवाद) नामक भव्य समारोह में अपने भाषण के दौरान दिया। शरीफ ने कहा, “9 और 10 मई की रात करीब 2:30 बजे सेना प्रमुख ने मुझे फोन किया और बताया कि भारत ने हम पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। एक मिसाइल नूर खान एयरबेस पर गिरी और कुछ अन्य मिसाइलें अन्य इलाकों में गिरी।”
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)