Corona In Lucknow: कोरोना ने लखनऊ में दी दस्तक, बुजुर्ग मरीज निकला पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

4

Corona Cases In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। लखनऊ के एक बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। दरअसल आशियाना निवासी एक बुजुर्ग को उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा से लौटने के बाद खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान ( SGPGI) में भर्ती कराया गया। जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Corona Cases In Lucknow: PGI में संक्रमित मिला मरीज

डॉक्टरों के मुताबिक मरीज में अभी कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि SGPGI में जांच के दौरान आशियाना निवासी एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के अन्य सदस्यों की जांच के लिए सैंपल लिए हैं। सभी अस्पतालों को कोविड के नए वैरिएंट जेनएन-1 को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें और सलाह पर जांच कराएं। दरअसल मौसम में बदलाव के कारण वायरल और सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Corona Cases In UP: यूपी में अब तक 30 केस

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सात जिलों में अब तक कुल 30 कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर नोएडा (14), गाजियाबाद (12), फर्रुखाबाद, लखनऊ, जालौन और फिरोजाबाद (1-1) में हैं। जबकि आगरा में इलाज के दौरान मंगलवार को एक मरीज की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कोरोना का यह वैरिएंट बेहद हल्का है। दो से तीन दिन हल्की सर्दी खांसी के बाद मरीज ठीक हो जाता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

Related News
1 of 1,067

Corona Cases In UP: नागरिकों को दी गई ये सलाह

उधर, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने कोरोना के मद्देनजर अस्पतालों में एहतियात बरतने और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के साथ ही बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नागरिकों को सलाह दी गई है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। हाथों को नियमित रूप से साफ करते रहें। कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...