उप्र में जल्द शुरू होगी विवाह पंजीयन की ऑनलाइन व्यवस्था

0 23

लखनऊ–प्रदेश भर में विवाह पंजीयन को अनिवार्य बनाने के लिए इसकी ऑनलाइन व्यवस्था शीघ्र ही प्रारम्भ करने के उद्देश्य से आज यहां विधानसभा के पुस्तकालय सभागार में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।

Related News
1 of 809

जायसवाल ने बताया कि स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग एच0डी0एफ0सी0 बैंक के साथ मिलकर विवाह पंजीयन को ऑनलाइन करने जा रहा है। शीघ्र ही यह प्रक्रिया तहसीलवार शुरू की जायेगी, जिसके माध्यम से नवविवाहित जोड़ों को शादी से पूर्व रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

बैठक में प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन श्रीमती वीना कुमारी, महानिरीक्षक निबंधन एवं स्टाम्प आयुक्त श्रीमती मिनिस्ती एस0 सहित विभागीय तथा बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...