जागरूक मतदाता: नई- नवेली दुल्हनें भी ससुराल जाने से पहले पहुंची वोट डालने !

0 37

न्यूज़ डेस्क– पहले चरण के चुनाव में 24 जिलों की 230 नगर निकायों के लिए 1.09 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। कुल 4325 सीटों के लिए 26314 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। 

यूपी में निकाय चुनाव की वोटिंग के लिए वोटर्स का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आगरा में एक दुल्हन ने विदाई से पहले लड़के से वोट डालने की इच्छा जाहिर की, इसपर दूल्हे ने कहा- तुमने तो द‍िल जीत लिया। इसके बाद वह वह शादी की ड्रेस में लड़की को वोट डलवाने पहुंचा। दूल्हे ने कहा, ”वोट देना सबका अधि‍कार है, मुझे अच्छा लगा कि उसने अपनी इच्छा बताई।’ बता दें, इंजीनियर राहुल भास्कर और नरगिस की शादी मंगलवार को हुई थी। बुधवार को विवाई से पहले नरगिस ने राहुल से वोट देने की इच्छा जताई। इसके बाद राहुल अपनी दुल्हन की इच्छा पूरी करते हुए वोट डलवाने पहुंचा। दूल्हा-दुल्हन के साथ घराती और बराती भी पोलिंग बूथ तक पहुंचे।

Related News
1 of 103

ससुराल जाने की जगह वोट डालने पहुंची दुल्हन:

उधर कौशाम्बी में भी एक दुल्हन ने विदाई से पहले अपने मत का प्रयोग किया। वह मतदान केंद्र पर अपने पति के साथ पहुंची और एक जागरूक मतदाता का परिचय देते हुए मतदान किया। दरअसल सिराथू नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 की रहने वाली पूनम की सोमवार को इलाहाबाद से बारात आई थी। आज सुबह मंगलवार को शादी की तमाम रस्में निभाई गई। वहीं जब पूनम की विदाई हुई तो वह ससुराल जाने से पहले पति लवकुश मौर्या के साथ मतदान स्थल जा पहुंची।

बता दें कि नई नवेली दुल्हन को मतदान केंद्र पर देखकर लोग अचंभित रह गए। पूनम ने सीधे मतदान कर्मियों के पास पहुंकर औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पूनम के इस कदम की मतदान केंद्र मे मौजूद सभी मतदातों, मतदान मे लगे कर्मचारी व सुरक्षाकर्मियों ने प्रशंसा की। शादी के बाद सीधे ससुराल जाने से पहले मतदान करने पहुंची पूनम मौर्या का कहना है कि मतदान उनका अधिकार है। वह अपने अधिकार का प्रयोग करना कैसे भूल सकती है। उनका ऐसा करने के पीछे यह भी मकसद है कि जो महिलाएं घरों से मतदान के लिए नहीं निकलती वह भी बाहर निकल कर मतदान करें। मतदान करने के बाद पूनम अपने पति व नन्द के साथ ससुराल रवाना हो गई।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...