नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड : न्‍यूटन बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म, श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

0 38

मनोरंजन डेस्क — भारतीय सिनेमा के सबसे खास अवॉर्ड माने जाने वाले नेशनल अवॉर्ड का  शुक्रवार को ऐलान कर दिया गया है. 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में न्‍यूटन को बेस्‍ट हिंदी फीचर फिल्‍म चुना गया है.राजकुमार राव अभिनीत फिल्म न्यूटन को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के सम्मान से नवाजा गया.

न्यूटन की झोली में एक और अवार्ड भी आया, अभिनेता पंकज त्रिपाठी को विशेष पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म ‘मॉम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. अभिनेता विनोद खन्ना को मरणोपरांत दादा साहेब फाल्के सम्मान दिया गया.इसी के साथ बाहुबली-2 को बेस्‍ट एक्‍शन फिल्‍म,  ट्वायलेट एक प्रेमकथा और  गोरी तू लातमावर को स्‍पेशल कोरियोग्राफी, बाहुबली-2 को स्‍पेशल इफेक्‍ट और स्‍पेशल ज्‍यूरी अवॉर्ड बंगाली फिल्‍म नगर कीर्तन को दिया गया है.

Related News
1 of 276

बता दें कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समिति चेयरमैन और जाने माने डायरेक्टर शेखर कपूर ने इन पुरस्कारों का एलान किया. अवॉर्ड सेरेमनी 3 मई 2018 को आयोजित की जाएगी. इस समारोह के दौरान साल 2017 में भारतीय सिनेमा में अहम योगदान देने वाली फिल्मों और उनसे जुड़े लोगों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

इन्हें मिला अर्वाड…

  1. बेस्ट मराठी फिल्म- कच्चा लिंबू (डायरेक्टर-प्रसाद ऑक)
  2. बेस्ट कोरियोग्राफी- फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के गाने ‘गोरी तू लट्ठ मार’ के लिए गणेश आचार्य
  3. बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ के लिए ए आर रहमान
  4. बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- बाहुबली 2
  5. स्पेशल मेंशन अवार्ड (मराठी फिल्म)- मोरक्या
  6. स्पेशल मेंशन अवार्ड (उड़िया फिल्म)- हलो आर्सी
  7. स्पेशल मेंशन अवार्ड (मलयालम फिल्म)- टेक ऑफ
  8. बेस्ट बांग्ला फिल्म- मयूराक्षी
  9. नेशनल अवार्ड, सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ आलोचक- गिरिधर झा
  10. बेस्ट सिंगर मेल- येशुदास

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...