केंद्र पर लम्बी लाइन के कारण हुयी देर, 3 दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को TET परीक्षा देने से रोका

0 17

एटा–एटा में टीईटी की परीक्षा देने आए 3 दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया गया। जिसकी शिकायत अभ्यर्थियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर से  की। उसके बाद भी सुनवाई ना होने पर अभ्यर्थी निराश होकर बिना परीक्षा दिए ही लौट गए। 

Related News
1 of 1,456

जिले के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में  सुबह  की पाली में 3 दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को नियमों का हवाला देते हुए टीईटी परीक्षा देने से रोक दिया गया। जिसके बाद हैरान-परेशान अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत जिले के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तवर से की। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जांच कराने की बात कही है। परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों का आरोप था कि परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचने के बाद भी उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया। अभ्यर्थियों की माने तो वह समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे, लेकिन लाइन लंबी होने के चलते वह गेट पर 10 बजे तक पहुंचे। जिसके कारण उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया। वहीं अभ्यर्थी कुसुम ने बताया कि उनके पास असली मार्कशीट नहीं थी । लेकिन छाया प्रति सत्यापित करा ली गई थी, इसके अलावा आईडी प्रूफ व आधार कार्ड था। इसके बाद भी परीक्षा देने से रोक दिया गया। 

इस मामले पर जब केंद्र के स्टैटिक मजिस्ट्रेट राकेश कुमार से बात की गई , तो उन्होंने बताया कि सक्षम अधिकारी से जिन अभ्यर्थियों की मार्कशीट अथवा छाया प्रति सत्यापित थी, उनमें से किसी को भी परीक्षा देने से नहीं रोका गया है । सिर्फ उन्ही अभ्यर्थियों को रोका गया है , जिनकी छाया प्रति या मार्कशीट सत्यापित नहीं थी।

(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी, एटा )  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...