एटा में सामने आई दो मासूमों की Modi विरोधियों के गाल पर तमाचा मारने वाली तस्वीर

एटा साँसद,डीएम,एसएसपी ने जलाए दीपक और टॉर्च.

0 215

एटा–देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi) की अपील का असर एटा में जमकर दिखाई दिया। समूचे शहर की आम जनता ने घी और तेल के दीपक और मोमबत्ती जलाई और एटा के साँसद राजवीर सिंह उर्फ़ राजू भैया व उनकी पत्नी उनके बेटे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री संदीप सिंह सहित जिले डीएम,एसएसपी,एएसपी सहित ज्यादातर पुलिस के आलाधिकारियों ने टॉर्च व मोबाइल की लाइटें 9 मिनिट तक लगातार जलाते हुए देश के प्रधानमंत्री को अपना समर्थन दिया है।

यह भी पढ़ें-हाथरस: 22 जमातियों में से चार कोरोना पॉजिटिव, और ज्यादा सख्त हुआ Lockdown

वही एक अनोखा नजारा देखने को मिला जहा एक गरीब परिवार के विशेष समुदाय के 2 मासूम बच्चो ने अपनी घर की छत पर दीपक जलाकर मोदी (Modi) का विरोध करने वालो को तमाचा मारा है।

जनपद एटा में भी प्रधानमंत्री (Modi) की अपील का जमकर असर देखने को मिला। आपको बता दें एटा शहर में आज समूचे शहर के लोगों ने अपने-अपने घरों की छत और घर के बाहर दीपक जलाए और टोर्च और मोबाइल की खूब रोशनी दिखाई। वही आपको बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi) ने देश के लोगों से अपील की थी कि 5 अप्रैल को 9:00 बजे सभी लोग अपने-अपने घरों की बालकनी और घर के बाहर दीपक,मोमबत्ती,टॉर्च,या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाएं और टोर्च की रोशनी दिखाएं जिसको लेकर एटा जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर एटा के लोगों ने अपने-अपने घरों में और घरों के बाहर और घरों की छत पर जमकर दीपक और मोमबत्ती जलाई।

Related News
1 of 89

वही उसी बीच एक दीपक जलाने वाली 2 बच्चों की अनोखी तस्वीर सामने आई जिसको आप देखकर द्रवित हो जाएंगे,एक गरीब परिवार के 2 विशेष समुदाय के बच्चो ने कोरोना को मात देने के लिए मोदी को कैसे समर्थन दिया है। इन तस्वीरों को विपक्ष भी देखकर शरमा जाएगा और उनकी उस गिरी हुई सोच को परिवर्तित करने का काम करेगी।

वही एटा लोकसभा से साँसद राजवीर सिंह उर्फ़ राजू भैया व उनकी पत्नी प्रेमलता वर्मा और उनके बेटे उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री संदीप सिंह ने भी अपने आवास पर दीपक जलाये और जिले के डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सिंह व एएसपी संजय कुमार सहित भारी पुलिसबल ने कोराना जैसे संकट को हराने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टॉर्च की रोशनी दिखाकर जमकर समर्थन किया।

(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...