हाथरस: 22 जमातियों में से चार कोरोना पॉजिटिव, और ज्यादा सख्त हुआ Lockdown

0 29

हाथरस–कोरोना संक्रमित चार जमातियों के मिलने के बाद यूपी के हाथरस जिले में प्रशासन सख्त हुआ है। जिले के क़स्बा सासनी को प्रशासन ने अगले आदेश तक पूरी तरह लॉक डाउन (lockdown) कर दिया है।

यह भी पढ़ें-प्रयागराज: लॉकडाउन के दौरान युवक की हत्या पर भड़के CM योगी, दिया ये आदेश…

यहां सुबह सात बजे से 11 बजे तक भी दुकानें नहीं खुलेंगी और लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। बता दें कि हाथरस जिले में मस्जिदों से पकड़कर क्वारंटीन किये गए तब्लीगी जमात से जुड़े 22 जमातियों में से चार संक्रमित पाए गए है। (lockdown) के दौरान पकडे गए सभी 22 जमातियों में 12 की जाँच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिल गयी है और इनमे से चार जमातियों की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।

Related News
1 of 15

दरअसल क़स्बा सासनी की मस्जिदों से पकडे गए इन जमातियों को कस्बे के ही के.एल.जैन इंटर कालेज में क्वारंटीन किया गया था और उन्हें क़स्बा मुरसान के कोविड -वन अस्पताल में दाखिल कर लिया गया है। इसी के बाद सख्त हुए प्रशासन ने लोगों को सासनी कस्बे में घर से बाहर न निकलने देने की सख्ती की है। (lockdown) के दौरान पूरे कस्बे और आश्रय स्थल के तीन किमी के रेडियस में एरिया को सेनेटाइज़ किया गया है जिलाधिकारी की माने तो बंदी में उन्होंने किराने -सब्जी -दूध वाले वेंडर अधिकृत किये है जो लोगों को डोर टू डोर सप्लाई करेंगे।

उधर प्रशासन से जिले के कस्बा सादाबाद में सब्जी मंडी में (lockdown) के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराये जाने की मिली शिकायत पर सख्ती करते हुए सब्जी की ढ़केलों और वहां मौजूद भीड़भाड़ को बलपूर्वक हटाया है। इसके अलावा प्रशासन ने धर्मगुरुओं की बैठक की है। बैठक में डीएम तथा एसपी ने उन्हें जरुरी निर्देश दिए है और कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए वे जागरूकता करें। मस्जिद -मंदिर में कोई न रुके और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़वाने में प्रशासन का सहयोग करें।

(रिपोर्ट- सूरज मौर्या, हाथरस)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...