खनन घोटाला: IAS चंद्रकला सहित 78 लोगों को नोटिस

900 करोड़ से अधिक के हुए अवैध खनन की परतें उधेड़ रही सीबीआइ

0 92

न्यूज डेस्क — 900 करोड़ से अधिक के हुए अवैध खनन की परतें उधेड़ रही सीबीआइ तीन सदस्यीय टीम उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में तीन डेरा डाल दिया है। इसके बाद से सभी खनन माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है। इस दौरान सीबीआई ने खनिज कार्यालय में छापा मारकर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाले।

वहीं इस मामले में सीबीआई ने अभी तक 78 लोगों को नोटिस भेजा है। अवैध खनन मामले जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है उनमें आईएएस अफसर बी चन्द्रकला, सपा एमएलसी रमेश मिश्रा, पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित सहित कई लोग शामिल हैं। साथ ही कई मौरंग माफियाओं के भी नाम है। इन सभी को मंगलवार को सीबीआई के कैंप कार्यालय में पेश होना है।

Related News
1 of 809

जानकारी के मुताबिक सीबीआई मौरंग खनन को लेकर पहले से अब तक के सभी पट्टों की जांच करेगी। इसमें हाल में ही हुए खनन के 25 पट्टे भी शामिल किया गये हैं। सीबीआई छह दिसंबर तक मौदहा डेम गेस्ट हाउस कैंप कार्यालय में रहेगी। वहीं सुरक्षा के मामले को लेकर एसपी की तरफ से कैंप कार्यालय के बाहर एक दरोगा और सिपाही को तैनात किया गया है।

बता दें सीबीआई ने जून 2019 में सपा एमएलसी रमेश मिश्रा सहित 11 खनन माफियाओं के ठिकानो में छापा मारा था ।इसके अलावा सीबीआई आईएएस बी चंद्रकला सहित 11 लोगो को निशाना बना चुकी है और 63 लोगों को आरोपी बनाया था।

गौरतलब है कि जुलाई 2012 के बाद से जिले में 62 मौरंग के खनन के पट्टे हुए थे। इसमें ई-टेंडर का प्रावधान था। लेकिन आरोप है कि सारे प्रावधानों की अनदेखी कर तत्कालीन जिलाधिकारी बी चन्द्रकला ने रमेश मिश्रा के साथ मिलकर जिले में जमकर अवैध खनन करवाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...