IPL के बीच इस दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक से किया संन्यास का एलान, क्रिकेट फैंस को मिली मायूसी

आईपीएल के 15वें सीजन के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया।

0 561

आईपीएल के 15वें सीजन के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया। बता दें कि इस खिलाड़ी ने सोमवार को नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से अपना आखिरी मैच खेला। वहीं मैच खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 14 रन बनाते हुए अपनी पारी को समाप्त कर दिया। वहीं दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से इस खिलाड़ी का अभिवादन किया।

इस दिग्गज ने क्रिकेट से लिया संन्यास:

बता दें कि न्यूजीलैंड के लिये अपना पहला वनडे मैच खेलने वाला वो दिग्गज खिलाड़ी कोई और नही बल्कि रॉस टेलर हैं। वहीं न्यूजीलैंड के लिए टेलर का यह 450वां और आखिरी मैच था। इसके साथ ही उनके 16 साल के इंटरनेशनल करियर का भी अंत हो गया। इससे इस बल्लेबाज ने साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। लेकिन टेलर अपने घरेलू मैदान सेडन पार्क पर अपना अंतिम मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते थे।

रॉस टेलर ने खेले है इतने मैच:

Related News
1 of 308

दरअसल, टेलर दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसके अलावा टेलर ने न्यूजीलैंड के लिये अपना पहला मैच 2006 में वनडे मैच खेला था। इसके बाद 112 टेस्ट मैचों में 19 शतकों की मदद से 7,683 रन बनाये। टेलर ने 236 वनडे मैचों में 8,593 रन और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,909 रन बनाया है। वहीं टेलर को अपने आखिरी मैच में क्रीज पर उतरने के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा।

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...