Maharashtra: केमिकल फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, यूपी के तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत

5

Maharashtra Factory Blast : महाराष्ट्र के रायगढ़ के रोहा कस्बे में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई। इस हादसे में उत्तर प्रदेश और बिहार के कम से कम तीन मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि धमाका सुबह करीब 11.15 बजे साधना नाइट्रोकेम नामक कंपनी में हुआ।

जोरदार था विस्फोट

यह कंपनी गर्मी प्रतिरोधी कागज बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ओडीबी-2 केमिकल का निर्माण करती है। उस समय परिसर में कम से कम 10 मजदूर मौजूद थे, जिनमें से छह धातव गांव में प्लॉट नंबर 47 पर एमआईडीसी परिसर में एक विशाल मेथनॉल भंडारण टैंक पर वेल्डिंग के काम में लगे हुए थे। अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज आसपास के इलाकों में कई सौ मीटर तक सुनाई दी। धमाके में फैक्ट्री परिसर, दीवारें और अन्य चीजें क्षतिग्रस्त हो गईं।

धमाका सुनकर कई लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। मजदूरों के कुछ रिश्तेदार फैक्ट्री परिसर के बाहर जमा हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, भीषण विस्फोट के कारण वहां ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी भी कई मीटर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने रोहा पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान चलाया गया। बचाव दल ने मलबे से तीन श्रमिकों के शव बरामद किए और तीन अन्य को निकाला जो गंभीर रूप से घायल थे।

यूपी के तीन मजदूरों की मौत

Related News
1 of 36

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बभनौली निवासी दिनेशकुमार खरबत राम (25), प्रयागराज निवासी संजीत कुमार (20) और बिहार के तारापुर निवासी बुस्की यादव के रूप में हुई है। घायलों में जहानाबाद निवासी वेल्डर सत्येंद्रकुमार विजय साहू (19) 10 प्रतिशत जल गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। रोहा निवासी नीलेश काशीनाथ भगत (38) 20 प्रतिशत जल गया है और उसके हाथ-पैर टूट गए हैं।

बिहार के मधुबनी निवासी अनिल हरदीप मिश्रा (44) 60 प्रतिशत जल गया है। अधिकारी ने बताया कि भगत और मिश्रा को विशेष उपचार के लिए नवी मुंबई के खारघर में ऐरोली बर्न्स सेंटर ले जाया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए उप-जिला अस्पताल भेज दिया गया है और दुर्घटना के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...