लखनऊः ताबड़तोड़ सिलेंडर के धमाकों से दहला ऐशबाग, चारों तरफ मचा हाहाकार

ऐशबाग में ईदगाह के पास झोपड़पट्टी में लगी भीषण आग

0 135

राजधानी लखनऊ के ऐशबाग में ईदगाह के पास उस वक्त हाहाकार मच गया जब झोपड़पट्टी में भीषण आग लग गई। कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते झोपड़ियों में रखे सिलेंडर फटने लगे। इससे आस पास इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।

ये भी पढ़ें..पुलिस और अपराधी के बीच गठजोड़ का ऑडियो वायरल, बचाव में उतरा महकमा

वहीं सूचना पर दमकल की कई गाड़िया आग बुझाने में जुट गई। झोपड़पट्टी के लोग की चीख पुकार मच गई। बाजारखाला पुलिस भी मदद के लिए जुटी रही। देर रात तक आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी मशकत कर रहे थे। झोपड़ियों मैं रखा सामान राख हो गया। हालांकि इस अग्निकांड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है।

आग के बाद बस्ती में मची भगदड़

बता दें कि ऐशबाग ईदगाह के पास स्थित झुग्गी बस्ती में रविवार देर रात एकाएक आग लग गई। झोपड़ी से आग की लपटें निकलतीं देख अहमद और आस-पड़ोस के अन्य लोग निकलें और पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। आग बेकाबू होते देख लोगों ने दमकल को सूचना दी। देखते-देखते अन्य झोपड़ियां भी आग की चपेट में आकर जलने लगीं। पूरी बस्ती में भगदड़ मच गई। आग की तपिश से झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर ताबड़तोड़ धमाकों के साथ फटने लगे।

Related News
1 of 989
100 से अधिक झोपड़ियां खाक

सूचना पर बाजार खाला पुलिस, चौक, हजरतगंज, आलमबाग समेत कई अन्य फायर स्टेशनों से गाड़ियां बुलाई गईं। सीएफओ विजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। नौ दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। करीब 100 से अधिक झोपड़ियां बताई जा रही हैं। जिनमें आग लगी है। चारों तरफ हाहाकार मचा था। देर रात तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में लगे रहें।

ये भी पढ़ें..हाथरस कांडः जातिय दंगे की साजिश में गिरफ्तार मसूद के घर पहुंची पुलिस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- भरत सेठी, लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...