राहत भरी खबर: इतने रुपये सस्ता हुआ LPG रसोई गैस सिलेंडर…

0 51

दिल्ली– बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 62 रुपये की कटौती का ऐलान किया है। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एएनपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 61.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्‍ते हुए हैं।

यह भी पढ़ें-Lockdown: जरूरतमंदों की मदद के लिये खुद भोजन बना रही महिला थानाध्यक्ष

अब नई कीमतें घटकर 744 रुपये पर आ गई है। आपको बता दें कि सरकार ने 31 मार्च को देश में उत्पादित नेचुुरल गैस (LPG) के दाम घटाने का ऐलान किया है। कीमतों में 26 प्रतिशत की बड़ी कटौती की गई है। (LPG) नेचुरल गैस के दाम घटने से सीएनजी पाइप के जरिये घरों तक पहुंचाई जाने वाली गैस के दाम भी कम होंगे, लेकिन इससे ओएनजीसी जैसी गैस उत्पादक कंपनियों के राजस्व में भारी कमी आने की आशंका है।

Related News
1 of 1,032

अब दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर (LPG) की कीमत घटकर 744 रुपये रह गई है जो 805.50 रुपये थी, वहीं, कोलकाता में 744.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्‍नई में 761.50 रुपये पर गई है जो क्रमश: 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये हुआ करती थी।

यह भी पढ़ें-Lockdown: नवरात्री में कन्या पूजन व भोजन कराना संभव नहीं, अपनाएं ये विकल्प?

19 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है जो पहली अप्रैल से लागूू हो गए हैं। दिल्‍ली में 19 किग्रा का रसोई गैस सिलेंडर 96 रुपये सस्‍ता हुआ है। इससे पहले गैस सिलेंडर की कीमत 1,381.50 रुपये थी जो पहली अप्रैल से घटकर 1,285.50 रुपये पर आ गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...