सिपाही का लोहिया अस्पताल में हंगामा, पट्टी खोल पीने लगा खून

0 36

फर्रूखाबाद– सड़क हादसे में घायल हुए एक सिपाही ने लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में जमकर हंगामा काटा । चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ गालीगलौज भी किया।

चिकित्सक ने हेड कांस्टेबल के शराब के नशे में होने की पुष्टि की है। सिपाही के हंगामें को देखते हुए डाक्टर ने पुलिस अधीक्षक को फोन किया। इस पर आरआई ने पुलिस कर्मियों को अस्पताल भेजा तब कहीं जाकर सिपाही शांत हुआ।पुलिस लाइन में तैनात इटावा जिले के थाना भरथना क्षेत्र के गांव पाली निवासी हेड कांस्टेबल हरिओम दुबे पुलिस लाइन में रह रहा है। सिपाही हरिओम दुबे सड़क हादसे में घायल होने पर इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया । सिपाही के चोट देखकर डाक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने जब अपनी टीम के साथ सिपाही का इलाज शुरू किया तो वह बिफर गया, बोला पहले खाना खाएंगे फिर इलाज करवाएंगे । इस पर उसे समझाया गया। डाक्टर ने जो घाव पर पट्टी की थी उसको सिपाही ने खोलकर दिया और उस पर खून चूसने लगा ।इस पर स्वास्थ्य कर्मियों पर बिफर कर अंदर से बाहर की ओर होने लगा ।

Related News
1 of 73

सिपाही के रवैए को देखकर डाक्टर ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर दिया । बताया कि सिपाही हंगामा कर रहा हैं इलाज कराने को तैयार नहीं है । इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एचसीपी विजय प्रताप , दरोगा मुन्नू सिंह पुलिस कर्मियों को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे तो सिपाही इन लोगों से भिड़ने को तैयार हो गया । बड़ी मुश्किल से उसकी पट्टी हुई और उसे बाद भर्ती किया गया ।

डाक्टर अभिषेक ने बताया कि सिपाही नशे की हालत में है। इलाज कराने के लिए उसने काफी हंगामा किया। यदि इस तरह से मरीज करेंगे तो कैसे काम हो सकेगा। आकस्मिक सेवा में तैनात डॉ0 अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि हेड कांस्टेबल हरिओम दुबे शराब के नशे में हैं।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...