बदायूं: लॉकडाउन के चलते डोर टू डोर दिया जा रहा है खाने पीने का सामान

0 24

बदायूं–बदायूं में 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते लोगों को खाने पीने के सामान की दिक्कत ना हो इसको लेकर प्रशासन सजग है, गरीब परिवारों को डोर टू डोर जाकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है।

लॉक डाउन के दौरान सरकार के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी भूखा ना रहे, इसी के मद्देनजर गरीबों को प्रशासनिक मशीनरी द्वारा चिन्हित करके खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। खाद्यान्न का जो पैकेट प्रशासन द्वारा इन्हें उपलब्ध करवाया जा रहा है उस पर आटा, दाल, चावल, तेल तथा अन्य रोजमर्रा की जरूरत है सारा सामान दिया गया है। तहसील के कर्मचारियों द्वारा इन लोगों को चिन्हित करवाया गया है तथा प्रशासन द्वारा इनको यह खाद्यान्न निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Related News
1 of 14

ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसे खाद्यान्न नहीं मिल पाया है वह तहसील में या खाद्य विभाग में तथा सप्लाई ऑफिस में सूचना देकर खाद्यान्न के पैकेट प्राप्त कर सकता है। वही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी शहर की सड़कों अस्पताल तथा प्रमुख स्थानों को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सैनिटाइज करने का काम युद्ध स्तर पर कर रहे हैं।

(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना,बदायूं)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...