अव्यवस्थाओं और बदइंतजामी के बीच ली लखनऊ की पहली महिला महापौर ने शपथ

0 9

लखनऊ — राजधानी के पूर्व महापौर और उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री साथ में क्षेत्रीय विधायिका और उत्तर प्रदेश में राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) स्वाति सिंह की गैरमौजूदगी से स्थानीय भाजपा कार्यकार्त्ताओं में मायूसी ।

 

डॉ. राममनोहर लोहिया विधि संस्थान में मंगलवार दिनाँक बारह दिसंबर को अम्बेडकर सभागार में लखनऊ की पहली महिला महापौर संयुक्ता भाटिया और उनके साथ ही 110 दस पार्षदों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली । सबसे पहले नवनिर्वाचित महिला महापौर संयुक्ता भाटिया को मंडलायुक्त श्री अनिल गर्ग ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई उसके बाद संयुक्ता भाटिया ने सभागार में मौजूद सभी नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलवाई ।

Related News
1 of 584

इस अवसर पर पूरे कार्यक्रम में अव्यवस्था और बदइंतजामी साफ़ साफ़ देखने को मिली । आयोजकों द्वारा पार्षदों के बैठने के इंतजाम से लेकर उनकी शपथ और खानपान तक में अराजकता और छाई रही । अनेक पार्षदों ने इस अवसर पर उनको बैठने की जगह न मिलने पर आयजकों को काफ़ी खरी खोटी सुनाई और यही हाल शपथ लेने से पूर्व शपथ पत्र न मिलने के दौरान भी रहा जहाँ सत्ता पक्ष से जुड़े नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों ने भी शपथ पत्र न मिलने पर जमकर हंगामा काटा ।

शोर शराबे और अव्यवस्थाओं के बीच ही लखनऊ की पहली महिला महापौर संयुक्ता भाटिया ने अपने पहले संबोधन में सभी पार्टीयों की मेयर प्रत्याशियों के साथ सहयोग लेकर काम करने की इच्छा जताई और लखनऊ को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की दिशा में काम करने का भरोसा जताया । उन्होंने नगर निगम की ख़राब अर्थ व्यवस्था को सुधारने और उसमे व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात भी इस अवसर पर कही ।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने अपना पूरा समर्थन देने की बात कही और अतिक्रमण और अवैध निर्माण करने वाले लोगों को भी चेताया । उन्होंने पटरी दुकानदारों को भी आश्वस्त किया कि उनके लिए भी शीघ्र एक नीति लायी जाएगी जिससे उनका रोजगार बिना व्यवधान चले लेकिन ये भी कहा कि वो भी आमजन के आवागमन में बाधा डालने का प्रयास न करें । इस अवसर पर राज्य सरकार की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी , बृजेश पाठक , आशुतोष टंडन के साथ विधायक , नीरज बोरा , जयदेवी कौशल आदि भी मौजूद रहे ।

रिपोेर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...