अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए किन्नर समाज ने की छठ पूजा

किन्नर समाज ने इस कठिन व्रत को 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद तोड़ा

0 330

बलिया — यूपी के बलिया जनपद में अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अभी आना बाकी है, लेकिन इसके बनने के लिये मन्नतों का दौर प्रारंभ हो गया है। बलिया में तो किन्नर अनुष्का चौबे अन्नू ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए छठ का चार दिवसीय व्रत रखकर किन्नर समाज द्वारा त्रेता युग मे भगवान राम के लिये वनवास से वापसी तक जिस तरह 14 वर्ष तक व्रत किया था , उसकी पुनरावृत्ति कलियुग में करती दिख रही है ।

किन्नर अनुष्का चौबे अन्नू ने नहाई खाई , खरना के बाद छठ पूजा की ताकि भगवान राम का अयोध्या में भव्य मंदिर बन सके । शनिवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने और रविवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद वह अपनी इस मनोकामना के लिए सूर्य भगवान से प्रार्थना भी किया। बता दें कि महिलाये डाला छठ का कठिन व्रत अपने परिवार की मंगलकामना और मन्नत पूर्ण होने के लिए करती हैं जबकि बलिया की किन्नर अनुष्का (अन्नू) का इस बार का यह व्रत सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद देश में शांति, सद्भाव के बीच मंदिर निर्माण के लिए है।

Related News
1 of 24

अन्नू ने बताया, ‘यह व्रत अपने आप में कठिन है। मैंने इस व्रत को इसलिए रखा है कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का जब निर्णय आए तो मंदिर का निर्माण शांतिपूर्ण और अमन-चैन के साथ हो और देश में खुशहाली हो।’ ‘भारत में हर धर्म के लोग रहते हैं। शांति का प्रतीक भारत बने यही व्रत का मुख्य उद्देश्य है।’ किन्नर समाज ने इस कठिन व्रत को 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद शनिवार की शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ रविवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत पूरा होगा।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी,बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...