Karwa Chauth 2024 : सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ 20 को, जानें आपके शहर में कब दिखेगा चांद

3

Karwa Chauth 2024 Date Time: हिंदू धर्म में करवा चौथ के त्योहार का खास महत्व है। इस दिन महिलाएं निर्जल व्रत रखकर करवा माता की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। सुहागनियों का महापर्व करवा चौथ हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि मनाया जाता है। इस बार करवा चौथ 20 अक्टूबर माह यानी रविवार को मनाया जाएगा।

इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरा दिन निर्जल व्रत करने के बाद शाम को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती है और चांद को अर्घ्य देती है। इसके बाद पति के हाथों जल पीकर व्रत खोलती है। करवा चौथ का पर्व कुंवारी कन्याएं भी करती है। ऐसा कहा जाता है कि करवा चौथ का व्रत करने से उन्हें योग्य और मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है।

Karwa Chauth 2024: पूजा का मुहूर्त

हर साल करवा चौथ नाम का एक खास दिन होता है जब महिलाएं सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं। इस वर्ष करवा चौथ 20 अक्टूबर 2024, रविवार को है। इस दिन महिलाएं चंद्रमा निकलने तक भोजन नहीं करेंगी और सौभाग्य की प्रार्थना करेंगी। इस साल ये तिथि 20 अक्टूबर की सुबह 6 बजकर 46 मिनट से लग रही है और इसकी समाप्ति 21 अक्टूबर की सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर होगी।

Karwa Chauth Moonrise Time 2024

Related News
1 of 38

व्रत का समय सुबह (6:25) बजे से रात (7:54) बजे तक रहेगा। करवा चौथ की पूजा का समय शाम (05:46) से (07:02) तक रहेगा। करवा चौथ पर चंद्रमा रात (7:54) बजे उदय होगा। यह दिन विवाहित महिलाओं के लिए व्रत रखकर अपने पति के प्रति अपना प्यार और समर्पण दिखाने के लिए महत्वपूर्ण है।

Karwa Chauth 2024: किस शहर में कब दिखेगा चांद

दिल्ली – 7 बजकर 56 मिनट
लखनऊ-7 बजकर 42 मिनट
पटना – 7 बजकर 30 मिनट
बरेली – 7 बजकर 46 मिनट
आगरा – 7 बजकर 55 मिनट
देहरादून – 7 बजकर 46 मिनट
धर्मशाला – 7 बजकर 47 मिनट
प्रयागराज – 7 बजकर 44 मिनट
फरीदाबाद – 7 बजकर 55 मिनट
पंचकूला – 7 बजकर 50 मिनट
मथुरा – 7 बजकर 56 मिनट
मेरठ – 7 बजकर 51 मिनट
मुंबई – 7 बजकर 44 मिनट
वाराणसी – 7 बजकर 39 मिनट
कानपुर – 7 बजकर 47 मिनट
कुल्लू – 7 बजकर 45 मिनट
कुरुक्षेत्र – 7 बजकर 52 मिनट
गाजियाबाद -9 बजकर 8 मिनट
इंद्रौर – 8 बजकर 16 मिनट
उज्जैन – 8 बजकर 15 मिनट
ग्वालियर – 7 बजकर 57 मिनट
गुरुग्राम – 7 बजकर 56 मिनट
शिमला – 7 बजकर 47 मिनट
हरिद्वार – 7 बजकर 47 मिनट
हिसार – 7 बजकर 59 मिनट
जयपुर – 8 बजकर 5 मिनट

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...