कांग्रेस से इस्तीफा देते ही बढ़ीं ज्योतिरादित्य की मुश्किलें, जमीन घोटाले की होगी जांच

कमलनाथ सरकार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ करोड़ों रुपये के कथित जमीन घोटाले की फाइल खोलने की तैयारी शुरू

0 65

भोपाल–कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसके लिए कमलनाथ सरकार ने कमर भी कस ली है।

Related News
1 of 612

भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के खिलाफ कमलनाथ सरकार एक बड़ी जांच शुरू करने की तैयारी कर रही है। एमपी की कमलनाथ सरकार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ करोड़ों रुपये के कथित जमीन घोटाले की फाइल खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।

दरअसल साल 2014 में सुरेंद्र श्रीवास्तव ने ज्योतिरादित्य और उनके सहयोगियों पर 10 हजार करोड़ रुपये के जमीन घोटाले का आरोप लगाया था। इस मामले में एक जांच शुरू की गई थी, लेकिन बाद में इस केस को बंद कर दिया गया। ज्योतिरादित्य (Jyotiraditya Scindia)के बुधवार को बीजेपी में जाने के साथ ही सुरेंद्र श्रीवास्तव ने एक बार फिर आर्थिक अपराध शाखा के पास इस मामले की जांच का आवेदन दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...