प्रदेश को मिले 24 नए IPS, दो ने कांस्टेबल से तय किया यहां तक का सफर

0 132

झारखंड को 24 नये IPS अधिकारी मिले हैं। वह राज्य में डीएसपी के पद पर तैनात थे और हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा उन्हें आईपीएस में पदोन्नत किया गया था। इन अधिकारियों को सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आईपीएस बैज दिया। इनमें से छह अधिकारियों को 2017 में 12 को 2019 में और छह को 2020 बैच में आवंटित किया गया है। इस मौके पर सीएम ने उम्मीद जताई कि राज्य में आईपीएस की संख्या बढ़ने से बेहतर कानून-व्यवस्था और अपराधों पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।

खास बात यह है कि IPS पद पर पदोन्नत होने वालों में दो ऐसे हैं जिन्होंने कांस्टेबल से IPS तक का सफर तय किया है। इनके नाम सरोजिनी लाकड़ा और एमेल्डा एक्का हैं। दरअसल, ये दोनों धाकड़ अंतरराष्ट्रीय एथलीट रहे हैं और पुलिस विभाग में इनकी एंट्री साल 1986 में खेल कोटे से कांस्टेबल के तौर पर हुई थी। इस दौरान दोनों ने उच्च शिक्षा प्राप्त की। साथ ही राज्य एवं पुलिस विभाग को कई गौरवान्वित अवसर दिये।

ये भी पढ़ें..एक और ‘ज्‍योति मौर्या’ ! पति ने पढ़ा-लिखाकर पत्‍नी को बनाया दारोगा, अब साथ रहने से कर रही इंकार

ips

Related News
1 of 1,032

दरअस 19 जून को दिल्ली में यूपीएससी में राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई बैठक में झारखंड की राज्य पुलिस सेवा के 24 अफसरों को आईपीएस में प्रमोट करने पर सहमति बनी थी। जिन अफसरों को आईपीएस का बैज मिला, उनमें सरोजनी लकड़ा और एमेल्डा एक्का के अलावा अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय,सादिक अनवर रिजवी, शंभु कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनूदीप सिंह, पूज्या प्रकाश, शाहदेव साव, विजय आशिष कुजूर, दीपक कुमार शर्मा, राज कुमार मेहता, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, अजय कुमार, आरिफ एकराम, डॉ. बिमल कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली, पितांबर सिंह खेरवार मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय और अनिमेष नैथानी शामिल हैं।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...