Israel-Iran War Live : ईरान का बड़ा पलटवार, इजरायल पर दागीं 150 बैलिस्टिक मिसाइलें
Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जंग तेज हो गई है। जिससे पश्चिम एशिया में तनाव को और भी बढ़ा गया है। इजरायल द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ (Operation Rising Lion) के जवाब में ईरान ने भी ऑपरेशन ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ (Operation ‘True Promise 3’) शुरू कर दिया है। दोनों देशों की ओर दागी जा रही मिसाइल और ड्रोन से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं आसमान में सायरन और धमाकों की आवाजें लगातार गूंज रही है।
इजरायल पर ईरान ने दागीं 150 बैलिस्टिक मिसाइलें
बता दें, इजरायल ने दूसरे दिन ईरान पर एयर स्ट्राइक जारी रखी। इजरायली लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार देर रात फिर ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों में 70 से ज्यादा लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हो गए। ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई में इजरायल पर 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इनमें से 6 राजधानी तेल अवीव में गिरीं, जिसमें 1 महिला की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। सेंट्रल इजरायल में ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद कई इमारते क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ईरानी मिसाइलों ने यरुशलम में भारी तबाही मचाई है। ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया गया।
दोनों देशों की ओर से किए जा रहे हमले
इजरायल की सैन्य कार्रवाई के बदले की आग में जल रहे ईरान के जवाबी हमले से स्थिति और विस्फोटक हो गई है। शनिवार को ईरान की राजधानी तेहरान और इजराइल की राजधानी तेल अवीव में भीषण विस्फोट हुए हैं। दोनों देशों ने मिसाइल और ड्रोन दागकर लोगों को डरा दिया। ईरान की ओर से हमलों की आशंका के बीच इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने माना है कि ईरान की मिसाइलों ने इजरायल में गरजकर हमला किया है। इस कारण उत्तरी इजरायल में काफी देर तक सायरन बजते रहे।
अमेरिका-ईरान परमाणु समझौते पर नहीं होगी बातचीत
उधर इजरायली हमले के बाद ईरान ने अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर बातचीत को बेकार बताया है। उसने अमेरिका पर इजरायल का साथ देने का आरोप लगाया है। अमेरिका और ईरान के बीच रविवार को परमाणु समझौते पर 6वें दौर की बातचीत होनी थी, जो अब नहीं होगी। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू कांग ने कहा कि ईरान के खिलाफ इजरायल की सैन्य कार्रवाई के बाद पैदा हुए हालात को लेकर बीजिंग चिंतित है। बीजिंग का मानना है कि क्षेत्र में तनाव बढ़ाना किसी के हित में नहीं होगा। चीन ने कहा कि इजरायल को ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)