Gautam Gambhir की मां को पड़ा दिल का दौरा, टीम इंडिया का साथ छोड़कर इंग्लैंड से लौटे भारत

127

Gautam Gambhir, IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रही है। जिसमें टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। हालांकि, सीरीज शुरू होने से भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड दौरा छोड़कर भारत लौट आए हैं। बताया जा रहा कि पारिवारिक इमरजेंसी के चलते उन्हें भारत लौटना पड़ा है।

Gautam Gambhir की मां को पड़ा दिल का दौरा

सूत्रों की माने तो गौतम गंभीर की मां को हार्ट अटैक पड़ा है जिसके कारण उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा। गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर को 11 जून को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके कारण गंभीर को इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़कर वापस आना पड़ा। खबरों की माने तो गौतम गंभीर 17 जून तक टीम से दोबारा जुड़ सकते हैं।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से शुरू होगा। सीरीज की शुरुआत हेडिंग्ले से होगी और उसके बाद एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और ओवल में टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम पिछले हफ्ते इंग्लैंड पहुंची थी, जहां टीम ने आगामी सीरीज की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टीम का कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। उनका लक्ष्य 2007 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतना है।

Related News
1 of 345

भारत ने आखिरी बार 2007 में जीती थी इंग्लैंड में सीरीज

टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी बार टेस्ट सीरीज साल 2007 में जीती थी। यह जीत राहुल द्रविड़ की कप्तानी में मिली थी। इस सीरीज के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगा। तो वहीं गौतम गंभीर की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल, सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट और फील्डिंग कोच टी दिलीप भारतीय टीम को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी में मदद करेंगे।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...