Israel Hezbollah War: इजरायल की भीषण बमबारी में मारा गया हिजबुल्लाह कमांडर हसन नसरल्लाह

145

Israel Hezbollah War : इजरायली सेना ने लेबनान पर हमले तेज कर दिए हैं। इज़रायली सेना हिज़्बुल्लाह के आतंकवादी ठिकानों पर चुन-चुन कर बम गिरा रही है, जिसमें उसके कमांडर मारे जा रहे हैं। इजरायली सेना ने अब लेबनान के बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है और उस पर भीषण बमबारी की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायली सेना के निशाने पर हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह थे। शुक्रवार को हुए हमले में 25 लोगों की मौत हो गई है। इसमें हिजबुल्लाह कमांडर नसरल्लाह और हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख हाशेम सफीद्दीन की भी मौत हो गई। इससे पहले गुरुवार को इजरायल ने हिजबुल्लाह की ड्रोन यूनिट के कमांडर मोहम्मद सरूर को मार गिराया था।

हिजबुल्लाह ने की हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि

इजरायली हमले के 20 घंटे बाद हिजबुल्लाह ने चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की है। हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम 5 बजे बताया कि शुक्रवार रात 9.30 बजे इजरायली हवाई हमलों में नसरल्लाह मारा गया। इजरायली सेना ने राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर 80 टन के बम से हमला किया। यह इतना भीषण था कि आस-पास की 6 इमारतें नष्ट हो गईं। बताया जा रहा है कि नसरल्लाह अपनी बेटी के साथ यहां मौजूद थे।

Related News
1 of 1,059

आईडीएफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है। वह आतंक नहीं फैला पाएगा।’ नसरल्लाह की हत्या के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है। इस बीच ईरान में सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने आपात बैठक बुलाई है।

राष्ट्रपति नेतन्याहू ने अमेरिका से दिया था हमले का आदेश

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक खामेनेई को सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को यूएन में भाषण देने के बाद अपने होटल के कमरे से हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला करने की इजाजत दे दी। हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने नेतन्याहू की एक तस्वीर जारी की, जिसमें वह लैंडलाइन फोन से लेबनान पर हमले का आदेश दे रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...