IPL 2022: विराट ने रोहित और रैना को छोड़ा पीछे, इस आईपीएल हासिल की बड़ी उपलब्धि

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के शुरुआत होते ही टीमों ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। रविवार को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी की टीम ने शानदार शुरुआत की।

0 271

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के शुरुआत होते ही टीमों ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। रविवार को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी की टीम ने शानदार शुरुआत की। बता दें कि रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर की कमान संभालते ही फॉफ डुप्लेसी ने  पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। वहीं डुप्लेसी ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 41 गेंद में ही 88 रन बना अपना 23वां अर्धशतक पूरा किया और आउट हो गए।

विराट ने दर्ज किया नया रिकॉर्ड:

विराट कोहली ने इस आईपीएल 200 या उससे ज्यादा पारी में बल्लेबाजी करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो उनके नाम आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 200 पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वहीं विराट ने यह उपलब्धि आईपीएल करियर के दौरान 208वां मैच खेलते हुए हासिल की है।

विराट से पहले इन दो दिग्गजों ने हासिल की यह उपलब्धि:

बता दें कि विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच के दौरान आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 200 पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। वहीं विराट से पहले आईपीएल में 200 या उससे अधिक मैच खेलने की उपलब्धि रोहित शर्मा और सुरेश रैना हासिल की है। बता दें कि रोहित ने अब तक के आईपीएल करियर में 209 और सुरेश रैना ने 200 पारियां खेली हैं।

Related News
1 of 307

आरसीबी की टीम जीता हुआ मैच हारी:

बता दें कि रविवार को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में  आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच का शानदार मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा। आरसीबी की टीम ने बेहतरीन करते हुए पंजाब किंग्स को 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य दिया। वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 200 के लक्ष्य को एक ओवर पहले ही जीत लिया। क्योंकि पंजाब की ओर से शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने 43-43 रन बनाए। तो कप्तान मयंक अग्रवाल ने 32 रन बनाया। लेकिन अंत में शाहरुख खान ने 24 और ओडियन स्मिथ ने 25 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर मैच को खत्म कर दिया।

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...