26 साल में पहली बार भारत ने दक्षिण अफ्रीका में जीती सीरीज

0 12

स्पोर्ट्स डेस्क — टीम इंडिया ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचते हुए 26 साल के इंतजार के बाद पहली वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए छह वनडे मैचों की सीरीज के पांचवे मुकाबले में भारत ने अफ्रीका को 73 रनों से हराते हुए सीरीज में 4-1 की बढ़त बना ली है।

भारत की ओर से दिए गए 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की पूरी टीम 42.2 ओवर में 201 रनों पर ढेर हो गई। मैच में बेहतरनी शतकीय पारी खेलने पर रोहित शर्मा को मैन ऑफ दा मैच चुना गया।वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर हाशिम अमला 71 व मार्करम 34 ने दक्षिण अफ्रीका को सधी हुई शुरुअात दी।

Related News
1 of 157

दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 52 रन जोड़ दिए, लेकिन इसी स्कोर पर बुमराह ने मार्करम को कप्तान कोहली के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिला दी। कुछ देर बाद ही पंड्या ने जेपी डुमीनी को एक रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर टीम को लगातार दूसरी सफलता दिला दी।इसके बाद पंड्या ने एबी डिविलियर्स 6 को धोनी के हाथों कैच कराकर टीम को फिर से बड़ी सफलता दिलाई।

हालांकि बाद में डेविड मिलर 36 ने अमला के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 127 के कुल योग पर चहल ने मिलर को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद क्लासन 39 ने अमला के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन कुछ देर बाद ही पड़या ने बेहतरनी फील्डिंग करते हुए अमला को चलता किया।

इसके बाद कोई भी खिलाड़ी क्लासन का साथ नहीं दे सके और बढ़ती रनरेट को कम करने के दबाव में क्लासन भी अपना विकेट देकर चले गए। रही सही कसर कुलदीप यादव ने कर दी। उन्होंने 42वें ओवर की दूसरी, चौथी व पांचवीं बॉल पर विकेट चटकाकर अफ्रीका टीम की हार पक्की कर दी और अगले ही ओवर में चहल ने मोर्कल को आउट कर टीम इंडिया की इतिहास रचने वाली जीत पर मुहर लगा दी। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक चार, चहल व पंड्या ने दो-दो तथा बुमराह ने एक विकेट लिया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलनी उतरी टीम इंडिया ने हिटमैन रोहित शर्मा के शानदार शतक 115 रन तथा शिखर धवन 34, कप्तान विराट कोहली 36 तथा श्रेयष अय्यर 30 की पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 274 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। अफ्रीका की ओर से नगीडी ने सर्वाधिक चार तथा रबाडा ने एक विकेट लिया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...