इफ्को पर 33 करोड़ की फर्जी खाद सब्सिडी लेने का आरोप
हाथरस— कृषि विभाग की मिलीभगत से इफको कंपनी पर 33 करोड़ की खाद सब्सिडी लेने और 15 लाख की टैक्स चोरी का आरोप लगा है।जिलाधिकारी से की गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने दो फ़र्ज़ी कंपनियां बनाकर मार्च महीने में हज़ारों मीट्रिक टन खाद बेचकर सब्सिडी हड़पने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि शिकायत में दर्ज दोनों ही कंपनियों के नाम कृषि विभाग से कोई लाइसेंस नहीं बना है। कुलदीप चौधरी नाम के इस शिकायतकर्ता ने इफको पर स्पॉट तथा आईएफएफडीसी नाम से थोक खाद विक्रेता की दो कंपनियां बनाकर भारत सरकार से 33 करोड़ रूपये की खाद सब्सिडी प्राप्त करने तथा 15 लाख रूपये की टैक्स चोरी करने की लिखित शिकायत की है। कंपनियों के फर्जी होने की जानकारी आरटीआई के जरिये कृषि विभाग से हुई।
वहीं दूसरी तरफ जिला कृषि अधिकारी ने इन कंपनियों के नाम से खाद बिक्री का लाइसेंस न होने की पुष्टि की जबकि इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि इन कंपनियों के नाम से केवल आईडी बनी है। इन कंपनियों के नाम से केवल खाद की रैक और टारगेट पूरा करने के लिए बुक किया गया है बिक्री नहीं की गई है।
रिपोर्ट-सूरज मौर्या,हाथरस