120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए आंधी- तूफान ने ली 22 की जान

0 14

न्यूज डेस्क — अचानक हुए मौसम में बदलाव ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया है. मौसम की करवट का सबसे ज्यादा असर राजस्थान में देखने को मिला.यहां बीती रात 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए तूफान से भरतपुर जिले में ग्यारह लोगों की मौत हो गई.

जबकि अलवर में आंधी तूफान से 4 लोगों की मौत हुई है.वहीं राजस्थान के धौलपुर में भी 6 लोगों की और झुंझुनू में 1 शख्स की मौत हुई है. राजस्थान में कुल सौ से ज्यादा लोग घायल हैं कई इलाकों में बिजली गुल रही. राजस्थान में अलग अलग हादसों में अब तक 22 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Related News
1 of 1,031

चमोली में बादल फटा

उत्तराखंड में भी बारिश और आंधी का कहर देखने को मिला. चमोली जिले में बादल फटने से भारी तबाही. की खबर है. चमोली के नारायणबगड़ में बादल फटने से कई दुकानें और मकानों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि इसमें किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...