आंतकियों ने किया ‘विमान हाईजैक’,लखनऊ एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी!

0 12

लखनऊ– राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट पर गुरुवार पूर्वाह्न आतंकियों के विमान हाईजैक करने की सूचना से अफरातफरी मच गई। चार आतंकियों ने जयपुर से कोलकाता जा रही एबीसी 123 एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 157 यात्रियों को बंधक बना लिया।

Related News
1 of 1,456

बंधकों को छोड़ने के लिए आतंकियों ने तिहाड़ जेल में बंद आतंकी सरगना की रिहाई के साथ ही 200 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की थी। इसकी जानकारी पाकर जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अफसर घंटेभर तक परेशान हुए। 

अमौसी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से गुरुवार पूर्वाह्न 11.30 बजे जब यह चार आतंकियों के हाईजैक की सूचना प्रसारित की गई तो एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। जयपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट को हाईजैक करने वाले चार आतंकवादी तिहाड़ जेल में बंद आतंकियों के एक सरगना को छोड़ने और 200 करोड़ नकद फिरौती देने की मांग पर अड़े थे। विमान अपहरण की सूचना मिलने पर कुछ ही पल में एयरपोर्ट छावनी में तब्दील हो गया। सीआईएसएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-जवानों ने एयरपोर्ट पर मोर्चा संभाल लिया। वहीं शासन, पुलिस व जिला प्रशासन के कई अफसर भी मौके पर पहुंच गए। करीब घंटेभर तक एयरोड्रम कमिटी व आतंकियों के बीच वार्ता के बाद मामला हल हो सका। सुरक्षा बल के जवानों व अफसरों ने विमान में मौजूद आतंकियों को कब्जे में कर बंधक बनाए सभी 157 यात्रियों व चालक दल को रिहा करवा लिया। हालांकि अफसरों को जब मॉकड्रिल की हकीकत पता चली तब जाकर अफसरों ने राहत की सांस ली। 

एयरपोर्ट के ओएसडी संजय नारायण ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एआईआई) के निर्देश पर मॉकड्रिल करवाई गई थी। फुल मॉकड्रिल करवाकर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत परखी गई। हाईजैक फ्लाइट अपराह्न 12.05 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंची थी, जिसे घंटेभर बाद आतंकियों से मुक्त करवा लिया गया। मॉकड्रिल के दौरान सुरक्षा एजेंसियों के अलावा एयरोड्रम कमिटी के सदस्य समय पर पहुंच गए थे। उन्हें जब मॉकड्रिल की जानकारी मिली तब जाकर अफसरों ने राहत की सांस ली। वहीं एयरपोर्ट डायरेक्टर ने मॉकड्रिल के बाद सुरक्षाकर्मियों के साथ एक बैठक भी की। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...