वाशिंगटन में हाईस्पीड ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त ,कई बोगियां जा गिरीं हाईवे पर

0 10

वॉशिंगटन–अमेरिका के वाशिंगटन स्टेट में सोमवार की सुबह एक एमट्रेक यात्री ट्रेन के बेपटरी होने से भीषण दुर्घटना हो गई। इस रेल दुर्घटना के कारण ट्रेन की कुछ बोगियां पुल पर से व्यस्त हाईवे पर जा गिरीं। इस घटना में 6 लोगों के मारे जानें की ख़बर है, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं।

 

Related News
1 of 1,031

अमेरिका के नेशनल रेलरोड पैसेंजर कारपोरेशन द्वारा संचालित एमट्रेक की यह पैसेंजर ट्रेन है जो हादसे की शिकार हो गयी। ओवरपास से गुजर रही एमट्रेक ट्रेन के पटरी से उतर नीचे गिर जाने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त ट्रेन में 78 पैसेंजर और पांच क्रू मेंबर सवार थे। घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

वॉशिंगटन में सिएटल से करीब 64 किलोमीटर दूर यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे हुई। ट्रेन के डिब्बों के ओवरपास से गिरने के वक्त नीचे हाईवे पर कई सारी गाड़ियां गुजर रही थीं, जिनमें से कई सारी गाड़ियां ट्रेन की चपेट में आ गईं। 

हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। जानकारी मिलने तक कम से कम 6 लोगों के इसमें मारे जाने की जानकारी है। हादसे में घायल हुए लोगों का डुपोंट के पास स्थित हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...