राजधानी में मूसलाधार बारिश बनी आफत… विधानसभा में भरा पानी, लखनऊ नगर निगम भी डूबा

130

Lucknow Rains, लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई झमाझम बारिश ने एक तरफ जहां शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश की वजह से शहर में कई जगहों पर जलभराव हो गया है। यहां तक ​​कि विधानसभा (UP Assembly) परिसर में भी बारिश का पानी भर गया है। यही लखनऊ नगर निगम कार्यालय का भी है। इतना ही नहीं नगर निगम कार्यालय की छत से भी पानी टपक रहा है।

Lucknow Rains: विधानसभा के अंदर में भरा पानी

बता दें कि राजधानी लखनऊ में हुई मूसलाधार बारिश के कारण विधानसभा जलमग्न हो गया है। विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर के पूरे कमरे पानी से भर गए। कई सामान भी बारिश के पानी में भीग गए। बारिश के पानी की वजह से विधायकों और यहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की वजह से सेना के जवान दीवार और गेट पर चढ़े हुए दिखाई दिए।

बारिश के बाद राजधानी का बुरा हाल

दूसरी तरफ भारी बारिश की वजह से लखनऊ नगर निगम में भी पानी घुस गया है। यहां तक ​​कि नगर निगम की छत से पानी टपक रहा है, जिसकी वजह से निगम में जलभराव की स्थिति बन गई है। इतना ही नहीं, हजरतगंज इलाके में भारी बारिश के कारण सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं। सड़कों पर पानी का सैलाब देखा जा सकता है। घुटनों तक पानी भरा हुआ है। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है।

Related News
1 of 834

शिवपाल यादव ने सरकार पर साधा निशाना

उधर शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh) ने बारिश के बाद यूपी विधानसभा में हुए जलभराव पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा- बजट की सबसे ज्यादा जरूरत उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, अगर मूसलाधार बारिश के बाद ये हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...