हरदोई: कोरोना ने ली पुलिस उपाधीक्षक की जान

0 246

हरदोई नागेश मिश्रा (क्षेत्राधिकारी हरियावां) को दिनांक 07 जुलाई को सायंकाल में ड्यूटी के दौरान अस्वस्थ होने पर हरदोई के एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहाँ से दिनांक 08.07.2020 को मिडलेैण्ड हास्पिटल, महानगर- लखनऊ रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें-कोरोना को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, अब इतने दिन रहेगा लॉकडाउन

दिनांक 09 जुलाई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डॉ0 राम मनोहर लोहिया कोविड चिकित्सालय में उपचार प्रारम्भ हुआ स्वास्थ्य में सुधार न होने पर बेहतर उपचार हेतु दि0 11-07-2020 को एस जी पी जी आई राजधानी करोना हॉस्पिटल लखनऊ में लाया गया । आज दि0 12-07-2020 को सुबह उपचार के दौरान उनका निधन हो गया । नागेश मिश्रा के परिवार में श्रीमती आर्या मिश्रा (पत्नी), श्रीमती अनीता व ऋचा (विवाहित पुत्रियां ) व शांतनु मिश्रा (पुत्र) हैं।

Related News
1 of 9

नागेश मिश्रा (उम्र-58 वर्ष लगभग) मूल रूप से जनपद इलाहाबाद के निवासी थे तथा वर्ष 1989 में उपनिरीक्षक पद पर उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में आये थे । मिश्रा वर्ष 2018 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति होने के उपरांत से जनपद हरदोई में तैनात थे। नागेश मिश्रा एक कर्मठ, इमानदार एवं मेहनती पुलिसकर्मी थे । अपनी सेवा काल के दौरान महत्वपूर्ण पदों पर रह कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया ।

जानें, किसको मिलेगी विकास दुबे पर घोषित पांच लाख की इनामी राशि ?

(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...