कोरोना काल में 12.5 लाख कर्मचारियों को गहलोत सरकार ने दी बड़ी राहत

0 1,519

राजस्थान में सियासी घमासान व कोरोना काल के बीच अशोक गहलोत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों (employees) को बड़ी राहत प्रदान की है. वित्त विभाग की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार सरकार ने ब्याज दरों में कटौती नहीं करने का निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय से करीब साढ़े 12 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत मिली है.

ये भी पढ़ें..जल नेति एक बचाव कोरोना वायरस से लड़ने का-योगगुरु पंकज शर्मा

दरअसल गहलोत सरकार ने जीपीएफ, सीपीएफ और अन्य बचत योजनाओं में ब्याज दरें स्थिर रखी हैं. जीपीएफ, सीपीएफ और अन्य बचत योजना में ब्याज दर 7.1% ही रहेगी.

इससे पहले 0.8 फीसदी की हुई थी कटौती ..

उल्लेखनीय है कि सरकार ने इससे पहले 30 अप्रैल, 2020 को जीपीएफ और सीपीएफ के तहत जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.8 फीसदी की कटौती की थी. इस कटौती से सरकारी कर्मचारियों (employees) को बड़ा झटका लगा था. अब सरकार ने ब्याज दर घटाकर 7.1 फीसदी कर दी थी. पहले ये ब्याज दर 7.9 फीसदी थी. वित्त विभाग की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार नई दरें 1 जुलाई 2020 से लागू होंगी. ये 30 अक्टूबर 2020 तक प्रभावी रहेंगी.

Related News
1 of 1,028
ब्याज दरें स्थिर…

आपको बता दें कि राज्य में जीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर की समीक्षा हर 3 महीने की जाती है. क्योंकि कोरोना वायरस कारण इससे पहले भी राज्य एवं केंद्र सरकार ब्याज दरों में कटौती कर चुकी है. इस बार भी कटौती करने का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन राज्य सरकार ने कर्मचारियों (employees) के हित में फिलहाल ब्याज दरें स्थिर रखने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें..UPSC ने 2019 का फाइनल रिजल्ट किया जारी, देखिये टॉप-20 की लिस्ट

ये भी पढ़ें..भूमिपूजन: शिलान्यास के लिए हुआ चांदी के फावड़े व कन्नी का इस्तेमाल…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...
busty ebony ts pounding studs asshole.anal sex

 

 

शहर  चुने 

Lucknow
अन्य शहर