विदेशी पयर्टकों के नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आने पर लगी रोक

सिर्फ नेपाली नागरिकों को ही जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा।

0 61

बहराइच: भारत-नेपाल सीमा से किसी भी विदेशी नागरिक foreign tourists को देश में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसका पत्र एसएसबी व इमीग्रेशन विभाग को भारत सरकार के साथ विदेश मंत्रालय व गृह मंत्रालय ने भेज दिया है।

सरकार के पत्र पर अधिकारियों ने अमल शुरू कर दी है। नेपाल सीमा से सिर्फ नेपाली नागरिकों को ही जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा। इसको लेकर अधिकारियों ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। चीन की यात्रा कर काफी संख्या में विदेशी पर्यटक foreign tourists नेपाल होते हुए सीमा के बहराइच जिले में प्रवेश करते थे। यह नागरिक बहराइच होते हुए लखनऊ की यात्रा कर देश की रवाना होते थे। लेकिन चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें :Corona का खौफ: यूपी के 11 जिलों में सभी सिनेमा हॉल बंद

Related News
1 of 163

केंद्र सरकार के साथ गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और अप्रवासन विभाग ने रुपईडीहा में स्थित एसएसबी कार्यालय को पत्र जारी किया गया है। एसएसबी व इमीग्रेशन को जारी किए गए पत्र में अधिकारियों का कहना है कि चीन से पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस को लेकर अधिकारी सतर्कता बरतें। किसी भी नागरिक को रुपईडीहा से जिले में प्रवेश न करने दें। जिससे कि किसी भी विदेशी में फैले कोरोना का संक्रमण देश में न पनपने पाए।

रुपईडीहा की इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी ने बताया की केंद्र सरकार की और 13 मार्च को पत्र मिला है । जिसके बाद विदेशी पयर्टकों foreign tourists को भारतीय क्षेत्र में आने पर रोक लगा दी गई है । सिर्फ नेपाली व भारतीयों नागरिकों को सीमा पार आने जाने की अनुमति दी गई है ।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...