छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

0 47

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी 74 साल की उम्र में निधन हो गया। अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्तपाल में भर्ती कराया गया था. बीते 9 मई से वे अस्पताल में भर्ती थे. लम्बे समय से अस्पताल में भर्ती अजीत जोगी तकरीबन 20 दिनों से कोमा में थे. वहीं शुक्रवार को उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें..यूपीः BJP नेता के भाई को बदमाशों ने मारी गोली

बता दें कि 9 मई को कार्डियक अरेस्ट के बाद रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में अजीत जोगी को भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों का कहना था कि कार्डियक अरेस्ट के बाद अजीत जोगी की धड़कन लगभग रुक गई थी. इसके बाद वे कोमा में चल गए थे. जोगी के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था.

जोगी 9 मई को कार्डिएक अरेस्ट के बाद से ही रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती थे.

Related News
1 of 1,570

उन्हें घर पर ही कार्डिएक अरेस्ट हुआ था जिसके बाद से वो अस्पताल में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे.

जोगी पहले सिविल सेवा में अधिकारी थे और फिर राजनीति में आए थे.

वो छत्तीसगढ़ के निर्माण के बाद साल 2000 से 2003 तक कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री रहे. साल 2016 में जोगी कांग्रेस से अलग हो गए थे और उन्होंने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नामक पार्टी बना ली थी.

ये भी पढे़..बुरी खबरः भारत से छिन सकती है 2021 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...