कुम्भ के चलते छोड़ा गया पानी,कटान से 12 गांवों की उपजाऊ भूमि गंगा में जमींदोज

0 22

फर्रुखाबाद– प्रयागराज में कुम्भ में स्नान के चलते गंगा में छोड़े गए पानी से कमालगंज क्षेत्र में गंगा नदी का कटान कई गांवों के लोगों की मुश्किलों का सबब बना हुआ है। 12 गांवों की उपजाऊ भूमि गंगा ने काट कर जमींदोज कर दी है। 

Related News
1 of 1,456

इसका दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे किसान बेहद चिन्तित हैं और उन्होंने विधायक से शासन स्तर पर उनकी मुश्किलों का समाधान निकालने की अपील की है। गंगा नदी के कटान से भुखमरी की कगार पर पहुंचे ग्राम फतेहपुर कायस्थान, धारा नगला, कल्लू नगला, भोला नगला, उमराह नगला, नथुआपुर के ग्रामीण गुरुवार को शहर आए। यहां पर उन्होंने भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह से मिलकर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा है कि गंगा के कटान से उनका जीवन पूरी तरह से खतरे में है। किसी समय गंगा इन गांवों को अपनी चपेट में ले कर यहां के निवासियों की जान को खतरा पहुंचा सकती है। 

ग्रामीणों की समस्या को लेकर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने पीड़ित ग्रामीणों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बात शासन तक पहुंचा कर गंगा नदी में ठोकरें बनाकर धारा को दूसरी ओर मोड़ा जाएगा ताकि आसपास रहने वाले ग्रामीणों के घरों को बचाया जा सके। इस मौके पर रामचंद्र, सुरेश चंद, दीनानाथ सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...