अपहरण के बाद हत्या की आशंका, परिजनों ने रोड़ जाम कर किया प्रदर्शन

0 283

उत्तर प्रदेश में अपहरण (kidnapping) और हत्याएं रुकने का नाम नही ले रही है, ताजा मामला जनपद एटा का है, जहां थाना बागवाला क्षेत्र के गांव भम्भा मैं 5 फरवरी को रमन पाल सिंह का किडनैप हो गया था।

रमन पाल सिंह अपने गांव से जीसखपुर शाम को घर का कुछ सामान लेने आया था। जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा।

ये भी पढ़ें..SSP ने पूरी की सिपाही की अंतिम इच्छा, हर तरफ हो रही तारीफ

लगातार पुलिस के चक्कर काट रहा परिवार

जबकि परिजन लगातार थाना बागवाला पहुंचकर पुलिस से अपहरण (kidnapping) का मामला दर्ज करने की तहरीर दी लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज नहीं किया। परिजनों की मानें तो थाना पुलिस के द्वारा उनसे बदसलूकी भी गई।

तीन घंटे की मशक्कत के बाद खुला जाम

आज रमन पाल सिंह का आधार कार्ड और जैकेट कपड़े मिलने के बाद परिजनों को अनहोनी की समझते देर ना लगी और परिवार में कोहराम मच गया। वही आक्रोशित परिजनों ने एटा अलीगंज मार्ग पर स्थित जीसखपुर रोड को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।

Related News
1 of 89

उधर सी.ओ राजकुमार सिंह ने बताया सर्विलांस और स्वाट टीम रमन पाल की तलाश में लगी हुई हैं और बहुत जल्द रमन पाल सिंह की बरामदगी कर ली जाएगी ।

ये भी पढ़ें..पति का गुप्तांग जरूरत से ज्यादा था लंबा, कोर्ट पहुंची पत्नी, फिर जो बताया उड़ गए होश…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...