अगर बिजली समय से न आए तो इस टॉल फ्री नंबर पर करें शिकायत

0 58

लखनऊ–मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को शक्ति भवन में ऊर्जा विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में ऊर्जा (energy) विभाग के कार्मिक एक योद्धा की तरह प्रदेश की 23 करोड़ जनता का पूरा ध्यान रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Lockdown: अब एप व वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे दर्ज कराई जा सकती है शिकायत

इसलिए ऊर्जा (energy) परिवार के सभी कर्मिकों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स के हिसाब से 20 अप्रैल से निर्माण परियोजनाओं संबंधी कार्य शुरू किए जाने संबंधी आदेश व व्यवस्थाएं किये जाने के निर्देश भी ऊर्जा (energy) मंत्री ने दिए।

Related News
1 of 988

उन्होंने निर्देश दिया कि गर्मियां शुरू हो गई हैं और विद्युत (energy) मांग भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। जनपदों में जो भी आवश्यक कार्य गर्मियों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक हैं, उन्हें 20 अप्रैल से शुरू कराने के लिए स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर शुरू कराये जाएं। कार्य करते समय यह जरूरी है कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों का पूरा पालन हो, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाए।

निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसमिशन कारपोरेशन के लंबित उपकेंद्रों व लाइनों के काम भी इसी अनुसार शुरू कराये जाएं। साथ ही उत्पादन निगम की निर्माणाधीन इकाईयों के काम भी गाइडलाइन्स के अनुसार शुरू कराये जाएं। ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिया कि परियोजनाओं का काम चले और कार्मिकों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए। जहां श्रमिकों की संख्या अधिक हो वहां प्रतिदिन कर्मिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी कराया जाए, साथ ही उनके ठहरने का प्रबंध भी सुनिश्चित हो।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि संविदा कर्मिकों ने अभियंताओं के साथ मिलकर आपदा की स्थिति में अथक परिश्रम कर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम किया है। यह पूरे ऊर्जा परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने सभी संविदा कर्मिकों के वेतन समय से निर्गत किये जाने का निर्देश भी दिया। यह भी कहा कि कार्यस्थल को समय समय पर सैनिटाइज किया जाए। आवश्यक कार्यों में लगे सभी कर्मिकों के पास की भी व्यावस्था कराई जाए।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पूरे प्रदेश में रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो रही है। यदि कोई आपूर्ति संबंधी समस्या है तो 1912 टॉल फ्री नंबर पर शिकायत करें। ऊर्जा परिवार के कोरोना योद्धा तत्काल मदद पहुंचाएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...