नहरों का कार्य पूरा कराने के लिए आयुक्त ने बुलाई आपात बैठक

0 16

गोंडा– मण्डल में भूमिअधिग्रहण न होने पर लम्बित नहर खुदाई कार्य व टेल तक लक्षित समय में पानी न पहुंच पाने के मामले का संज्ञान में लेते हुए मण्डल के सभी डीएम, एडीएम, एसडीएम व नहर विभाग के सभी खण्डों के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाकर 27 जनवरी तक सभी मामले निस्तारित करने के निर्देश दिए है।

Related News
1 of 1,456

सोमवार को आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एस.वी.एस. रंगाराव ने नहर विभाग में धन होने के बावजूद अधिग्रहण के कारण लम्बित कार्य न कराएं जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और जिम्मेदार नहर विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होने स्पष्ट निर्देश कि 27 जनवरी तक किसानों/कास्तकारों से बात करके सहमति पत्र प्राप्त करने तथा रजिस्ट्रेशन का कार्य कराने के निर्देश सभी एसडीएम व नहर विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।  समीक्षा में ज्ञात हुआ कि मण्डल क जनपद गोण्डा में नहर हेतु 149 हेक्टेयर भूमि तथा जनपद बहराइच में 24 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत की जानी है। जिसमें गोण्डा में लगभग पांच हजार किसान, बहराइच में तीन किसानों से सहमति प्राप्त की जानी है। अधिग्रहण हेतु लम्बित मामलों वाली तहसीलों करनैलगंज, तरबगंज, उतरौला, कैसरगंज, पयागपुर, इकौना, मनकापुर के एसडीएम को आयुक्त ने निर्देश दिए कि कास्तकारों से वे स्वय मिलकर उन्हें जमीन देने के लिए सहमत करें जिससे जल्द से जल्द नहरों की खुदाई का कार्य प्रारम्भ कराया जा सके तथा सरकार की मंशानुसार टेल तक पानी पहुंचाया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी गोण्डा जेबी सिंह, एडीएम बहराइच, एसडीएम करनैलगंज नन्हे लाल, एसडीएम मनकापुर उमेशचन्द्र उपाध्याय, एसडीएम कैसरगंज पंकज कुमार, एसडीएम पयागपुर सिद्धार्थ यादव, प्रभारी एसडीएम सदर गोण्डा सौरभ भट्ट, तहसीलदार तरबगंज श्याम कुमार, सभी सरयू नहर खण्डों के अधीक्षण एवं अधिशासी अभियन्ता, एआईजी स्टाम्प अरूण मिश्र, उपनिबन्धक करनैलगंज सौरभ सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...