निरीक्षण के दौरान रिक्शे वाले को देख भाग खड़ी हुयी मंत्री स्वाति सिंह

0 15

बलिया –जिले में आज स्वतंत्र प्रभार मंत्री स्वाति सिंह ने बलिया जिला चिकित्सालय और कृषि मंडी का औचक निरीक्ष किया।वहीं अस्पताल की अव्यवस्थाओं के देख मंत्री ने सीएमएस को जमकर फटकार लगायी  ।

दरअसल बलिया में  स्वतंत्र प्रभार मंत्री स्वाति सिंह ने बलिया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर रही थी। वहीं अस्पताल की दुर्व्यवस्था देख भौचक हो गए । मंत्री जी के आने की खबर से प्रशासन ने अस्पताल में सबकुछ दुरुस्त करने की कोशिश तो बहुत की पर मंत्री जी की पैनी नज़र से बेजान सिस्टम की पोल खुल ही गई ।यहां एक बुज़ुर्ग मरीज ऐसा भी मिला जिसके रेफर किया गया था हालांकि उसे एम्बुलेंस नही मिला था जिस पर मंत्री ने सीएमएस को काफी फटकार लगायी  ।

Related News
1 of 1,456

जैसे ही निरिक्षण कर मंत्री गाड़ी में बैठी ही थी सुभाष नामक रिक्शा चालक ने सबको भौचक कर दिया।दरअसल जिला चिकित्सालय में सड़ रहे एक लावारिस शव के लिए कफ़न का पैसा मांगने लगा। इस मंजर को देख  मंत्री स्वाती सिंह भाग खड़ी हुई। हालांकि मंत्री जी ने टाल मटोल कर चलती बनी।वहीं  रिक्शा चालक ने दावा किया कि जिला चिकित्सालय में आने वाली सभी लावारिस लाशों के साथ हैवानियत की जाती है।यही नहीं शवों को बिना कफ़न के रिक्शे पर लाद कर गंगा में प्रवाह कर दिया जाता है। वहीं इस घटना ने सबके होश उड़ा दिए लेकिन मंत्री जी केवल कोरा आश्वाशन देकर चलती बनी।

(रिपोर्ट– मनोज चतुर्वेदी,बलिया)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...