ससुराल वालों ने 7 महीने की गर्भवती बहू को दहेज़ के लिए जिंदा जलाया

0 120

हरदोई–दहेज प्रथा को हमारे समाज में सामाजिक बुराई समझा जाता है ; लेकिन दहेज लोभी इस से बाज नहीं आते। हरदोई में दहेज लोभियों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर एक नवविवाहिता की जान ले ली।

7 माह की गर्भवती नवविवाहिता को जिंदा जला कर ससुरालीजन फरार हो गए। मायके वाले जब तक नवविवाहिता को लेकर अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गयी पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Related News
1 of 778

दहेज लोभियों के लालच का शिकार हुई नव विवाहिता को जिंदा जलाने का यह मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली लोनार इलाके के पकरी गांव का है।जहां 1 साल पहले व्याह कर आयी 7 माह की गर्भवती लक्ष्मी (23) को उसके पति सोमेंद्र और उसके परिवारीजनों ने उसे दहेज की मांग पूरी न होने पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी और फिर मौके से फरार हो गए।आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग लक्ष्मी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया बेटी को जिंदा जलाने की शिकायत नवविवाहिता के पिता ने पुलिस से की है।पुलिस ने पति समेत चार ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या के का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

कोतवाली पिहानी इलाके के कंडोना गांव के रहने वाले मृतका के पिता रामराज के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी की शादी 1 साल पहले सोमेंद्र के साथ की थी शादी के बाद ससुरालीजन दहेज में बाइक, फ्रिज और कूलर की मांग करते थे उनकी कुछ जरूरतों को उसने पूरा भी किया लेकिन जब उसने बार-बार दहेज की मांग करने पर उन्हें पूरा करने से साफ इनकार कर दिया तो दहेज लोभियों ने उसकी बेटी को जिंदा जलाकर मार डाला। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...