रायबरेली: कांग्रेस MLA अदिति सिंह के काफिले पर जानलेवा हमला, पलटी गाड़ी

0 11

रायबरेली–रायबरेली में जिला पंचायत अविश्वास प्रस्ताव में जमकर हिंसा हुई। यहां जिला पंचायत अविस्वाश प्रस्ताव पर वोट करने जा रहे जिला पंचायत सदस्यों पर बेखौफ दबंगों ने पथराव व फायरिंग की।

Related News
1 of 1,456

बछरांवा थाना क्षेत्र टोल प्लाजा और फ्लाईओवर पर ये घटना हुई है। जिसमें कई  कई सदस्यों को चोटें आई हैं। वहीं दबंगो द्वारा गाड़ी का पीछा करने पर सदर विधायिका अदिति सिंह की गाड़ी पलट गई। जिससे विधायक अदिति सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। अन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। 

मिली खबर के मुताबिक मंगलवार को रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही है। ये मामला भी उसी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मोदी स्कूल के पास की मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की गाड़ी का पीछा किया गया जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और विधायक चोटिल हो गईं। सिर्फ अदिति ही नहीं अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग करने जा रहे अन्य जिला पंचायत सदस्यों पर भी दबंगों ने फायरिंग की है। सदस्यों पर फायरिंग के बाद ही दबंगों ने सदर विधायक अदिति सिंह की गाड़ी का पीछा किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...