20 हजार की रिश्वत लेते धरे गए औरैया के जिला पंचायत अधिकारी

0 19

औरैया —  जिला पंचायत राज अधिकारी को कानपुर की एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता प्रधान रामविलास ने बताया कि गांव में कराने जा रहे इंटरलॉकिंग के निर्माण की फाइल पर…

दस्तखत के लिये उनसे चार परसेंट कमीशन की कहकर 20 हजार रुपये की रिश्वत माँगी गयी थी जिसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन टीम से की थी।जिसके चलते एंटी करप्शन टीम ने ऑपरेशन कर जिला पंचायत राज अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Related News
1 of 1,456

औरैया के सहार ब्लाक के गांव टिकनपुर पट्टी तोला के प्रधान राम विलास ने गांव में विकास के लिए सड़क बनवाना चाहते थे लेकिन जिला पंचायत राज अधिकारी उस सड़क की फाइल पर साइन नही कर रहे थे,कई महीने बीत जाने के बाद जब प्रधान चक्कर काट कर परेशान हो गए तो उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को रिश्वत देने का प्रोलोभन दिया बस फिर क्या था रुपये के लालच में जिला पंचायत राज अधिकारी फाइल पर साईन करने को तैयार हो गए।

लेकिन प्रधान ने रिश्वत देने से पहले कानपुर की एन्टी करप्शन टीम को सारी बात बताई और एंटी करप्शन टीम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिये जाल बिछाना चालू कर दिया।शुक्रवार देर शाम जब प्रधान राम विलास जिला पंचायत अधिकारी कमल किशोर को रिश्वत देने उनके आवास पर पहुँचे तो पहले घात लगाए एंटी करप्शन टीम ने उन्हें 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया और उन्हें औरैया कोतवाली ले आयी,जहां पर उनके खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने  भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भेज दिया।

(रिपोर्ट-वरुण गुप्ता,औरैया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...