लखनऊः DGP ओपी सिंह आज होंगे रिटायर,हितेश चंद्र अवस्थी सभालेंगे चार्ज

डीजीपी ओम प्रकाश सिंह समेत डीजी अभिसूचना भावेश कुमार सिंह और डीजी विशेष जांच महेन्द्र मोदी भी आज होंगे रिटायर

0 31

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह समेत डीजी अभिसूचना भावेश कुमार सिंह और डीजी विशेष जांच महेन्द्र मोदी शुक्रवार यानी आज रिटायर हो जाएंगे।हितेश चंद्र अवस्थी नए कार्यकारी डीजीपी बनाए जाएंगे। ओपी सिंह आज दोपहर डीजीपी मुख्यालय में चार्ज सौपेंगे।

बता दें कि वर्ष 1983 बैच के आईपीएस ओपी सिंह 23 जनवरी 2018 से डीजीपी पद पर कार्यरत हैं। अधिवर्षता आयु पूरी हो जाने के कारण वह 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं।इसके अलावा वर्ष 1986 बैच के आईपीएस महेन्द्र मोदी और वर्ष 1987 बैच के आईपीएस भावेश कुमार सिंह भी अधिवर्षता आयु पूरी होने के कारण रिटायर हो रहे हैं।

डीजीपी ओपी सिंह को पुलिस लाइंस लखनऊ में आयोजित रैतिक परेड में विदाई दी जाएगी। डीजी के ये तीनों पद रिक्त होने से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी कॉडर में वापसी करने वाले एडीजी देवेन्द्र सिंह चौहान, एडीजी पॉवर कार्पोरेशन कमल सक्सेना और एडीजी ट्रैफ़िक विजय कुमार पहली फरवरी को डीजी रैंक में प्रोन्नत हो जाएंगे।

Related News
1 of 986

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हितेश चंद्र अवस्थी (फाइल फोटो)

DGP की रेस में ये हैं प्रमुख दावेदार

नए पुलिस महानिदेशक के लिए हितेश चंद्र अवस्थी के बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे तेज तर्रार आईपीएस अरुण कुमार, 1987 बैच के आईपीएस अफसर राजेंद्र पाल सिंह, 1988 बैच के आरके विश्वकर्मा और 1988 बैच के आईपीएस डीजी जेल आनंद कुमार का नाम चर्चा में है।

हालांकि ओपी सिंह की रिटायरमेंट के बाद नए डीजीपी बनने की रेस में सबसे आगे सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक 1985 बैच के आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी का नाम चल रहा है। हितेश वर्ष जून 2021 में रिटायर होंगे। साफ छवि के अफसरों में गिने जाने वाले हितेश चंद्र अवस्थी करीब 14 वर्ष तक सीबीआई में तैनात रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...