बाहुबली अतीक अहमद के छह ठिकानों पर CBI की छापेमारी

0 18

न्यूज डेस्क — देवरिया जेलकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने पूर्व सांसद अतीक अहमद पर शिकंजा कस दिया है।इसी के चलते सीबीआई की टीम ने लखनऊ, प्रयागराज समेत अतीक अहमद के छह ठिकानों पर छापेमारी की है।

साथ ही अतीक के इलाहाबाद स्थित घर और कार्यालय से सीबीआई की टीम सबूत जुटा रही है। अतीक अहमद घर का कोना-कोना खंगाला जा रहा है।बता दें कि अतीक अहमद को उत्‍तर प्रदेश से गुजरात के जेल में भेज दिया गया है।

Related News
1 of 1,456

वहीं, अतीक अहमद के मुंशी फारूक के घर मोहतशिम गंज और उसे अपना करीबी बताकर होर्डिंग लगाने वाले बड़ा ताजिया कमेटी के रेहान खान के घर भी CBI की एक टीम पहुंची है। मौके पर पांच गाड़ी पीएसी, तीन गाड़ी आरएएफ के साथ कई थानों से भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।वहीं अतीक अहमद के ठिकानों पर छापेमारी से हड़कम्प मचा हुआ है।

इससे पहले मंगलवार को देवरिया जेलकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम जिले में डटी रही। देवरिया के होटलों का रिकॉर्ड खंगाल रही टीम यह जानने में जुटी रही कि देवरिया जेल में अतीक के रहने के दौरान किस-किसने यहां ठिकाना बनाया था। अतीक के गैंग से जुड़े लोग कब-कब और किस होटल में रहे। टीम जिला जेल से रिहा हुए उन बंदियों से भी पूछताछ में जुटी है जो अतीक के साथ उसके या आसपास की बैरक में रहे।

अब तक की छानबीन में यह सामने आया है कि अप्रैल 2017 से देवरिया जेल में आने के बाद अतीक के तमाम गुर्गे व करीबी भी यहीं ठिकाना बनाए रहे। कई बार उनके माध्यम से बड़े कारोबारियों को देवरिया बुलाया गया और उनसे रंगदारी ली गई। शहर के होटलों में ही उनका ठिकाना रहा। 

बता दें कि अतीक अहमद ने लखनऊ के रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का 26 दिसंबर को गुर्गों के जरिए अपहरण कराके देवरिया जेल बुलाया था। यहां उसकी बर्बरतापूर्वक पिटाई के बाद करोड़ों रुपये की प्रापर्टी जबरन अपने व करीबियों के नाम करा ली थी।इसी घटना को लेकर मोहित ने अतीक अहमद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर नैनी सेन्ट्रल जेल से अतीक अहमद को अहमदाबाद जेल शिफ्ट किया गया है। कोर्ट के आदेश पर ही अतीक के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...