लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर मौत का तांडव,अब तक तीन की मौत

0 59

प्रतापगढ़ — यूपी के प्रतापगढ़ में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर सोमवार को ट्रक और अर्टिगा की आमने सामने से जबरजस्त टक्कर हो गई।

Related News
1 of 1,456

हादसा इतना भीषण था कि अर्टिगा कार  के परखच्चे उड़ गए।वहीं अर्टिगा सवार दो महिलाओ समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोगो को गम्भीर हालत इलाहाबाद रेफर किया। 

मिली जानकारी के मुताबिक चंदौली के सैयदराजा थाने के चारी के रहने वाले अर्टिगा सावार लोग  दिल्ली से चंदौली वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वहीं लालगंज कोतवाली के रानीगंज कैथोला पहुंचे ही थे की तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिका कार आमने सामने से टक्कर हो गई जिससे अर्टिका सावार तीन लोगो की मौके पर ही  दर्दनाक मौत हो गई।मृतको में दो महिलाएं भी शामिल है थी जबकि चार लोगो को गंभीर अवस्था में इलाहाबाद रेफर कर दिया गया है।फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस शावो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...