FIR पर मंत्री स्वाती सिंह को आया गुस्सा,CO कैंट को लगाई फटकार,ऑडियो वायरल

नाराज मंत्री जी ने कहा कि एक दिन आकर बैठ लीजिएगा अगर यहां काम करना है तो...

0 57

लखनऊ — उत्तर प्रदेश लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से विधायक व योगी सरकार के मंत्रिमंडल की कद्दावर मंत्रियों में शुमार स्वाति सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें साफ तौर पर सुना जा सकता है कि किस प्रकार से पुलिस के एक अधिकारी पर FIR लिखने पर नाराज हो रही हैं और कह रही हैं कि एक दिन आकर बैठ लीजिएगा अगर यहां काम करना है तो।

अब आप ही बताइए अपराध पर प्रदेश में लगाम लगे तो कैसे क्योंकि जब खुद अपराधियों पर FIR न करने की बात मंत्री जी कह रही हैं। दरअसल वायरल हो रहे ऑडियो में मंत्री जी पुलिस के एक अधिकारी को धमकी दे रही हैं।इस ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि मंत्री स्वाती सिंह किस तरह सीओ कैंट बीनू सिंह को फटकार लगा रही है और कह रही है कि…

वायरल ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि एक शख्स सीओ को फोन कर कह रहा है कि माननीय मंत्री स्वाति सिंह बात करेंगीं। इसके बाद कॉल पर स्वाति सिंह आती हैं…

Related News
1 of 988

स्वाति सिंह– सीओ साहब, क्या आपने अंसल पर कोई एफआईआर लिखी है?
सीओ– हां, एक एफआईआर लिखी है।

स्वाति सिंह– क्यों लिखा आपने? क्या आपको पता नहीं है कि ऊपर से आदेश है कि कोई एफआईआर लिखा नहीं जाएगा। सारे फर्जी एफआईआर लिखे जा रहे हैं उसके ऊपर।
सीओ– वो तो जांच कर के एफआईआर लिखी गई है।
स्वाति सिंह– कौन सी जांच हो गई भाई? इतना हाईप्रोफाइल केस है। जांच चल रही है, सीएम साहब तक के संज्ञान में ये चीजें हैं। आपने कौन सी जांच कर दी, चार दिन हुआ आपको आए हुए?

सीओ– पहले की एप्लीकेशन है न, 5-6 महीने पहले की।
मंत्री– अरे फर्जी है ये सब, खत्म कीजिए इसको. एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो. ठीक है. मैं गलत काम नहीं बोलती हूं. पता कर लीजिएगा.
सीओ– ठीक है।
हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद राज्य के डीजीपी ओपी सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ के एसएसपी से रिपोर्ट तलब की है।

उधर इस ऑडियो के वायरल होने के बाद से विपक्ष जमकर सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहा है और कह रहा है किस प्रकार से पुलिस को ठीक काम करने से सरकार में बैठे मंत्री ही रोक रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...