चीन से जारी विवाद के बीच एयरफोर्स ने सरकार को भेजा ये प्रस्ताव…

0 168

नई दिल्ली– पूर्वी लद्दाख में China के साथ जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने 33 नए एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए सरकार को एक प्रस्ताव दिया है। इनमें रूस के 21 मिग-29 और 12 Su-30MKI एयरक्राफ्ट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-देश में लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, मुख्यमंत्रियों से चर्चा में पीएम मोदी ने दिए संकेत

सरकारी सूत्रों ने कहा कि China के साथ जारी तनाव के बीच वायुसेना इसके लिए बीते कुछ दिनों से काम कर रही थी, लेकिन अब इसे गति दी गई है। एयरक्राफ्ट खरीदने में 6000 करोड़ रुपए की लागत आएगी। अगले सप्ताह इसके प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को दिए जाएंगे।

सूत्र ने बताया कि China के साथ जारी तनाव के बीच प्रस्ताव में 12 Su-30 MKI का अधिग्रहण शामिल है, जो विभिन्न दुर्घटनाओं में वायु सेना द्वारा गंवाए विमानों की जगह लेगा। भारत ने अलग-अलग बैचों में 10 से 15 साल की अवधि में 272 Su-30 फाइटर जेट्स के ऑर्डर दिए थे। वरिष्ठ अधिकारियों को लगता है कि, विमानों की यह संख्या भारी-भरकम सर्विस के लिए प्रयाप्त है।

Related News
1 of 1,032

यह भी पढ़ें-दो कांस्टेबल के साथ रिश्वत लेते धरे गए SHO साहब

भारतीय वायुसेना जो 21 मिग 29 का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है, वे रूस के हैं। इसने वायु सेना को नए लड़ाकू विमानों की आवश्यकता को पूरा करने में मदद करने के लिए इन विमानों को बेचने की पेशकश की है। वायु सेना ने यह जांचने के लिए एक अध्ययन किया है कि क्या ऑफर पर मिग -29 के एयरफ्रेम लंबे समय तक काम करने के लिए पर्याप्त है और वे लगभग नई स्थिति में पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें-कानपुर: बालिका गृह की 35 किशोरियां निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

मिग -29 को वायु सेना द्वारा उड़ाया जाता है और पायलट इससे परिचित होते हैं, लेकिन रूस द्वारा दी जाने वाली पेशकश अलग है। वायु सेना के पास मिग-29 के तीन स्क्वाड्रन हैं जिसको अपग्रेड करने की आवश्यक्ता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...